Tata Safari ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नई सफारी जब से हुई है लांच तब से कभी ऐसा नही हुआ
टाटा की लेजेंडरी एसयूवी सफारी ने फरवरी के महीने में सेल्स के मामले में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फरवरी महीने में सफारी की पहली बार Harrier से भी ज्यादा की सेल्स हुई है. आइये जानतें है पूरी डिटेल्स
Tata Safari: फरवरी महीना लगभग सभी गाड़ियों के लिए अच्छा रहा लेकिन टाटा सफारी के लिए कुछ ज्यादा ही अच्छा रहा. फरवरी महीने में लगभग सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें टाटा सफारी की सेल्स 2648 यूनिट की हुई है.
टाटा सफारी की सेल्स के नंबर की बात करें तो इस गाड़ी की सेल्स का नंबर , कहने को तो कोई ज्यादा नही है, लेकिन सफारी के लिए यह नम्बर काफी बड़ा है. टाटा की नई जेनरेशन की यह 7 सीटर एसयूवी जब से लांच हुई है, तब से इस गाड़ी की पहली बार इतनी ज्यादा सेल्स हुई है.
Tata Safari कीमत
टाटा की सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की कीमत 27.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. टाटा की इस 7- सीटर एसयूवी में कुल 29 वैरिएंट आते हैं.
Tata Safari इंजन
टाटा की इस गाड़ी में 2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. सफारी में 6 स्पीड मैनुअल के साथ साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.
Tata Safari माइलेज ( Mileage)
टाटा की सफारी जब से भारत में लांच हुई है तब इसके माइलेज को लेकर थोड़ी चर्चा हुआ करती थी जिसके बाद स्कॉर्पियो के लांच होने और उसके अच्छे माइलेज के कारण सफारी की सेल्स पर धीरे-धीरे असर पड़ने लगा. लेकिन अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इतने सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ 5 स्टार की रेटिंग बाली गाड़ी सफारी में बेहतर माइलेज मिलती है.
टाटा सफारी के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.30 kmpl तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.50 का बेहतरीन माइलेज मिलता है.
टाटा सफारी फीचर्स
इस 7 सीटर एसयूवी में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,वायरलेस चार्जर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, JBL का 10 स्पीकर बाला शानदार म्यूजिक सिस्टम, ड्यूलजोन क्लीमेंट कंट्रोल, मेमोरी सीट फंक्शन, ADAS लेवल 2, पेनारोमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट, 360 कैमरा, एम्बिएंट लाइट के साथ साथ कई लक्सरी फीचर्स मिलते हैं.
One Comment