Latest NewsMadhya Pradesh

MP Board 10th Paper Leak: एमपी बोर्ड पेपर लीक मामले में मऊगंज जिला पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नाबालिक को ले गई भोपाल

हनुमना थाना क्षेत्र मे क्राइम ब्रांच की टीम ने दिया दविस,फर्जी पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए नाबालिक को ले गई भोपाल

The Crime Branch team reached Mauganj district in the MP Board paper leak case and took the minor to Bhopal

MP Board 10th Paper Leak: एमपी बोर्ड पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच की टीम मऊगंज जिले के हनुमना पहुंची है, हनुमना थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दिया है,फर्जी पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए एक नावालिक को साथ में भोपाल ले गई है,कल बीते 5 फरवरी को कक्षा 10वी के हिंदी विषय (MP Board 10th Hindi Paper) का पेपर था, परीक्षा के पहले सोशल मीडिया एक फर्जी पेपर वायरल हो गया, वर्ष 2023 के हिंदी विषय के पुराने पेपर को किसी ने एडिट कर वर्ष 2024 डालते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,फर्जी पेपर वायरल होते ही इंदौर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया, जांच की गई तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर फर्जी पाया गया, फर्जी पेपर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए,भोपाल से क्राइम ब्रांच की टीम हनुमना थाना क्षेत्र में पहुंची और एक नाबालिक को अपने साथ ले गई, नाबालिक ने व्हाट्सएप ग्रुप सहित इंस्टाग्राम के माध्यम से फर्जी पेपर वायरल किया था, नाबालिक को यह फर्जी पेपर कहां से मिला इस बारे में क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी.

Paper लीक की जानकारी होते ही नाबालिक को पूछताछ के लिए भोपाल ले जाया गया

फर्जी पेपर लीक मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने मऊगंज जिले में दिया दविस,नाबालिक को पूछताछ के लिए ले गई भोपाल

भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम में फर्जी पेपर लीक मामले को लेकर मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र मे दबिस दिया है,जहां 10वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हुए फर्जी पेपर मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिक छात्रा को पूछताछ के लिए भोपाल ले गई है ,जहां फर्जी पेपर लीक मामले में इस नाबालिक छात्रा से पूछताछ की जाएगी,हालांकि किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है,सूत्रो की माने तो छात्र पर आरोप है कि इसके द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों सहित सोशल मीडिया के अन्य साइड के माध्यम से इस फर्जी पेपर को कई छात्रों तक पहुंचाया गया था,इस संबंध में भोपाल क्राइम ब्रांच नाबालिक छात्रा से पूछताछ करने के लिए हनुमना से भोपाल ले गई है।

प्रदेश में 5 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए है। सोमवार को हुए हिंदी पेपर के लीक होने की खबरे सोशल मीडिया में बायरल हो रही थी, सोशल मीडिया पर चल रहे पेपर लीक की खबर को इंदौर कलेक्टर ने खारिज कर दिया है। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन की चेतावनी दी है।

दरअसल, 10वीं क्लास की परीक्षा से कुछ समय पहले इंदौर में हिंदी का एक पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। पेपर लीक का पता चलते ही इंदौर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। इसके बाद शिक्षा विभाग जांच में जुट गया। जिसमें सामने आया की सोशल मीडिया पर वायरल पेपर फर्जी है। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने कहा की सोशल मीडिया पर वायरल पेपर पिछले साल का है। इसे एडिट कर साल बदला गया है,यह पूरी तरह से फर्जी है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया की आज परीक्षा प्रांरभ होने के पूर्व जिला इंदौर एवं विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर हाईस्कूल परीक्षा 2024 हिन्दी विषय का प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई। वायरल प्रश्नपत्र मण्डल की हाईस्कूल परीक्षा 2024 विषय हिन्दी से मेल नहीं होता है !

कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा मण्डल परीक्षा के प्रश्नपत्रों के वायरल करने संबंधी भ्रामक जानकारी देकर छात्रों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

मण्डल द्वारा इस प्रकार की भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के विरूद्ध साइबर पुलिस में FIR दर्ज कराई जा चुकी है, जिसके फलस्वरूप साइबर पुलिस ने 5 व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, वही अब से कुछ देर पहले भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने मऊगंज जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र में दविश देकर एक नाबालिक छात्रा को उठाया है जिसे भोपाल ले जाकर वायरल पेपर से संबंधित पूछताछ की जाएगी, बताया गया है की छात्रा द्वारा व्हाट्सएप सहित सोशल साइट के कई ग्रुपों में यह पेपर वायरल किया गया था, छात्र को भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा ले जाने की आधिकारिक पुष्ट जिले के किसी भी अधिकारी ने नहीं की है।

 

 

 

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!