मऊगंज जिले में आयोजित हुआ भारतीय मजदूर संघ का प्रथम सम्मेलन, श्यामा चरण शुक्ला बनाए गए जिला अध्यक्ष
मऊगंज जिले में भारतीय मजदूर संघ का प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें श्याम चरण शुक्ला को प्रथम जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है
मऊगंज जिले में भारतीय मजदूर संघ का प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ यह कार्यक्रम मऊगंज नगर स्थित सात फेरे मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिनेश शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एवं अध्यक्षता बद्रीनाथ शर्मा ने किया.
रीवा से अलग होकर मऊगंज मध्य प्रदेश का 53वां नया जिला बना है, अभी तक कई विभाग और संगठन रीवा जिले से ही संचालित होते थे लेकिन भारतीय मजदूर संघ ने मऊगंज जिले में अपना पहला सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें मऊगंज जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला मंत्री सहित 9 पदाधिकारी के नामो की घोषणा की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: जनपद कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, वॉचमैन के अलावा नहीं मिला कोई कर्मचारी
वही बरयांकला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्यामा चरण शुक्ला जिन्हें मऊगंज जिले का प्रथम भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष बनाया गया है श्यामा चरण शुक्ल वर्षों से राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहते हैं श्यामाचरण शुक्ला को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दी है.
इसी तरह से के.के. मिश्रा, राकेश मिश्रा, राममणि मिश्रा को उपाध्यक्ष संतोष पांडे को जिला मंत्री, अजीत सिंह उर्फ दीपक और अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा सह मंत्री, जानवी मिश्रा कोषाध्यक्ष और राम गोपाल यादव को कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पांच पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश
कार्यक्रम में संत कुमार पाण्डेय, चंद्रशेखर राल्ही, सचिन मिश्रा, अरुण द्विवेदी, अरुणेंद्र पाण्डेय, विपिन शुक्ला, विपुल गौतम, मुन्नालाल कोल, बृजभान कोल, लाल बहादुर साकेत, काशी यादव, रमाशंकर पाण्डेय, लाल जी सिंह गौड़, पुष्पेंद्र सिंह, मोतीलाल पटेल, लाल पटेल, रवि शंकर भुजवा, रामसिया साहू, तारा शुक्ला, सोनू मिश्रा, पुष्पा त्रिपाठी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.
One Comment