Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj News: इकलौते बेटे ने मां-बाप को किया बेघर, वृद्धि दंपत्ति पहुंचा कलेक्ट्रेट पर AC से नही निकले अधिकारी

बुढ़ापे की लाठी बनने मां बाप ने जिसे उंगली पड़कर चलना सिखाया,वही बेटे ने बेघर कर दिया, दास्तान सुन उड़ जाएंगे होश

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर कार्यालय मुख्य प्रवेश द्वार के समीप जमीन पर लेटे वृद्ध दंपत्ति की दास्तां सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि 85 साल के वृद्धि मां-बाप को इकलौते बेटे ने तपती दोपहरी में घर से बेघर कर दिया, 45 डिग्री तापमान में यह वृद्ध दंपति भटकते-भटकते फरियाद लेकर मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा.

इस 45 डिग्री के तापमान में वृद्धि दंपति पति-पत्नी कई घंटे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमीन में लेटे रहे पर कोई भी अधिकारी AC से निकलकर उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं हुआ, कलेक्टर से मिलने की आस लगाए बैठे दंपति को कई घंटे बाद कलेक्टर आने से पहले ही पुलिस ने उसके घर पहुंचा दिया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में नमामि गंगे परियोजना के लिए टीम गठित, 5 जून से शुरू होगा विशेष अभियान

यह वृद्धि दंपति पहले भी इकलौते बेटे की प्रताड़ना का शिकार हो चुका है बेटे ने कई बार इन्हें घर से बेघर किया है पर अब तक उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी, एक माह से वृद्ध दंपति शासकीय कार्यालयो मे पनाह लेकर रात गुजारते हैं, हालांकि कार्यालय में कलेक्टर आने से पहले पुलिस दोनों को फिर घर ले गई और बच्चे को मारपीट न करने की हिदायत देकर घर छोड़ दी.

यह पूरा मामला लौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। यहां रहने वाले अब्दुल गफ्फार पिता कौसर बक्स 85 वर्ष व उनकी पत्नी को एक माह पूर्व पुत्र बादशाह व नाती अब्दुल कलाम ने मारपीट करते हुऐ घर से निकाल दिया. जिसके बाद अपना सामान लेकर वृद्ध दंपती दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. कभी शासकीय कार्यालय मे पनाह लेते हैं तो कभी पेड़ के नीचे रात गुजारते हैं.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही, लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित

बेटे ने हड़प ली जमीन सर छुपाने को नहीं है जगह 

शुक्रवार को वृद्ध दंपती कलेक्ट्रेट परिसर में लेटे थे और समीप ही उनका सामान रखा हुआ था, जब लोगों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने दंपती से यहां लेटने का कारण पूछा, दंपती ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई तो उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. वृद्ध अपने गांव का जमीदार है उसके पास काफी जमीन भी है लेकिन कलयुगी बेटे के कारण दर-दर भटक रहे हैं.

वृद्धि ने बताया की एक माह पहले पुत्र व नाती में उनका बंधक बनाकर मारपीट की थी अब वह अपना सामान लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं सारी जमीन बेटे ने जबरन छीन ली है. अब उनके पास सिर छिपाने के लिए भी जगह नहीं है. इसके पहले भी दो-तीन बार बेटा घर से निकाल चुका है.

ALSO READ: MP Weather News: मध्य प्रदेश वासियों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने इन जिलों में लगाया बारिश का पूर्वानुमान

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!