Mppsc News Today: लोकसभा चुनाव ने बिगाड़ा एमपीएससी परीक्षा का शेड्यूल, कई परीक्षाओं की तारीख बदली
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC द्वारा आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं का शेड्यूल चुनाव के चलते बिगड़ गया है

Mppsc News Today: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित होने वालीं कई परीक्षाओं का शेड्यूल बदल गया है जिसके कारण यह परीक्षाएं समय पर नहीं आयोजित की जा सकेंगे. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा तारीख में बदलाव करते हुए परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है.
ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, महिला शिक्षक से रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार
अप्रैल और मैं महीने में करीब 1000 से अधिक पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित होने वाली थी जिनकी तिथियां को आगे बढ़ा दिया गया है अब यह सभी परीक्षाएं जून में आयोजित होगी. आगे होने वाली परीक्षाओं में भी परिवर्तन हुआ है. आयोग ने 8 विषयों में 863 पदों के लिए सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022, 110 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2024 और 60 पदों के लिए राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2023 में बदलाव किए हैं.
ALSO READ: एडवोकेट से पैसे लेते लोकायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 पहले अप्रेल में होनी थी, जो अब 23 जून को होगी. राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023, 30 जून से रखी गई है. 140 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में 2961 उम्मीदवार बैठेंगे. 12 सहायक वन संरक्षक और 128 क्षेत्रपाल के रिक्त पद रखे हैं. सहायक प्राध्यापक परीक्षा 9 जून से होगी.
ALSO READ: एमपी के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी सरकारी स्कूलें, 1415 स्कूलों का चयन मिलेगी यह सुविधाएँ