MP News: रीवा के तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी को मिली कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव की जिम्मेदारी
Rewa News: मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी सचिव की जिम्मेदारी
MP News: रीवा जिले के तत्कालीन कलेक्टर रहे इलैया राजा टी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी (IAS Dr. Ilayaraja T) रीवा में पोस्टिंग दौरान बेहतर कार्यकाल की वजह से खूब सुर्खियों में आए थे इसी तरह से वह जबलपुर इंदौर में भी कलेक्टर के रूप में पदस्थ रह चुके हैं लेकिन अब उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया गया है.
मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि अब केंद्रीय कृषि मंत्री बन चुके हैं शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) के कार्यकाल दौरान मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी कई जिलों में कलेक्टर के रूप में पदस्थ रह चुके हैं, इस दौरान उन्होंने साफ स्वच्छ और ईमानदार कलेक्टर की छवि बनाई और जिले के विकास के लिए हर संभव कार्य किया.
ALSO READ: MP News: एमपी के चीफ सेकेट्ररी को जारी हुआ नोटिस, केंद्र सरकार को नहीं भेजी खर्च की जानकारी
आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी (IAS Ilayaraja T) कोरोना काल के दौरान रीवा जिले में बतौर कलेक्टर पदस्थ थे इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के समय भी एक पल आराम नहीं किया दिन-रात वह लोगों की सेवा में लगे रहते थे उनके इसी अंदाज के कारण लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं.
इलैया राजा टी वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव बनाए जाने की खूब चर्चाएं हो रही हैं अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उन्हें जल्द ही मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक से केंद्रीय कृषि मंत्री के निज सचिव की जिम्मेदारी मिल सकती है.
2 Comments