Mauganj News: मऊगंज जिले में कोरियर कंपनी के मैनेजर के साथ 52 हजार की लूट, पुलिस ने दर्ज की मारपीट की FIR
मऊगंज जिले में कोरियर कंपनी के मैनेजर के साथ बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूट की घटना को दिया अंजाम, लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट की एफआईआर दर्ज की है
Mauganj News: मऊगंज जिले में कोरियर कंपनी के मैनेजर के साथ लगभग 10 की संख्या में आरोपियों ने बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए 52,000 लूट लिए. इस दौरान कोरियर कंपनी के मैनेजर ने गले में सोने का चैन भी पहना था जिसे आरोपी लूटकर फरार हो गए, घायल अवस्था में पीड़ित पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर मारपीट और लूट की शिकायत दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने उसे पावती देकर घर भेज दिया. सुबह जब इस पूरे मामले की FIR होती है तो इसमें पुलिस के द्वारा सिर्फ मारपीट का ही उल्लेख किया गया.
घायल कोरियर कंपनी मैनेजर के अनुसार आरोपियों ने उमरी गांव स्थित बगीचे के समीप रास्ता रोककर लोहे की चैन वेल्ट और डंडे से जमकर मारपीट किया और 52 हजार 500 रुपये कैश और गले से चेन छीनकर फरार हो गए घायल ने मारपीट में शामिल तीन आरोपियों की पहचान भी की थी.
बताया जाता है कि सुभाष विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी भाठी जंग जो मऊगंज स्थित एक डिलीवरी बाय कंपनी (कोरियर कंपनी) मैनेजर के पद पर पदस्थ है. वह मऊगंज से बाइक में सवार होकर अपने घर भाठी जंगल जा रहा था जैसे ही उमरी बगीचा के समीप पहुचा तो चार बाइक में सवार नकाबपोश बदमाशों ने ने सुभाष विश्वकर्मा को रोककर लाठी डंडा सहित बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी गनीमत रही घटना के समय एक बोलेरो वाहन गुजर रहा था जैसे ही मारपीट देखकर धीमा हुआ तो सभी आरोपी घायल को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया सिर्फ मारपीट का मामला
कोरियर कंपनी मैनेजर के साथ हुई मारपीट और 52 हजार रुपए की लूट को पुलिस ने सिर्फ मारपीट करार दे दिया, रात को पीड़ित सुभाष विश्वकर्मा ने पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई और सुबह फिर दर्ज हुआ जिसमें सिर्फ मारपीट का ही उल्लेख किया गया पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने मारपीट करते हुए 52000 और गले से चेन लूट ले गए.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में दिव्यांगों के लिए निकली चौकीदार की भर्ती, इस तारीख को होगा इंटरव्यू
मऊगंज जिले में माहौल गैंग सक्रिय
मऊगंज जिले में एक बार फिर माहौल गैंग सक्रिय हो रही है जो रास्ता रोक कर लोगों के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देते हैं, इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों के साथ रास्ता रोक कर मारपीट की गई. इस माहौल गैंग के कई सदस्य एक साथ चलते हैं और सुनसान जगह में किसी अकेले को देखकर उसे निशाना बनाते हैं. 3 वर्ष पहले भी माहौल गैंग के द्वारा चौरा पहाड़ में ₹300 के लिए खोवा व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.