Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल परिसर में लाखों की चोरी से मचा हड़कंप
मऊगंज जिले का सिविल अस्पताल जो इन दिनों चोरों के लिए पसंदीदा जगह बन चुकी है, मऊगंज सिविल अस्पताल में जहां दिन में डॉक्टर मरीज का चेकअप करते हैं तो वही रात में चोर डॉक्टर सहित कर्मचारियों का घर चेक करते हैं

Mauganj News: मऊगंज जिले का सिविल अस्पताल जो इन दिनों चोरों के लिए पसंदीदा जगह बन चुकी है, मऊगंज सिविल अस्पताल में जहां दिन में डॉक्टर मरीज का चेकअप करते हैं तो वही रात में चोर डॉक्टर सहित कर्मचारियों का घर चेक करते हैं, अगर यह कहा जाए कि सिविल अस्पताल में दिन को मरीज और रात को चोर सक्रिय रहते हैं तो यह कहना किसी भी तरीके से गलत नहीं होगा.
मऊगंज सिविल अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही हैं जिसके कारण एक बार फिर से सिविल अस्पताल के कर्मचारियों की नींद उड़ चुकी है, और सबसे बड़ी बात यह है की चोरी की घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे चोर मऊगंज जिले की पुलिस को ताल ठोक कर चुनौती दे रहे हैं.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में बनाए जाएंगे 50 हजार तालाब, सरकार की ने की बड़ी घोषणा
पिछले दिनों मऊगंज सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पंकज पांडे के घर में भी चोरी की ही एक ऐसी हैरान करने वाली वारदात सामने आई थी, जहां चोर टीवी सेटअप बॉक्स सहित गहने और नगद रुपए लेकर चंपत हो गए थे लेकिन वही आज एक बार फिर से दूसरी घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.
दरअसल मऊगंज सिविल अस्पताल में वार्ड आया के पद पर पदस्थ निर्मला रजक जो अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए सीधी जिले के मझौली गई हुई थी, इसी दौरान रात को जब चोरों की शिफ्ट शुरू हुई तो चोरों ने अस्पताल परिसर पहुंचकर कर्मचारियों के आवास को चेक किया और पाया कि निर्मल रजक के घर में ताला लटक रहा है.
लिहाजा चोरों ने पड़ोसियों के घर को भी कुंडी लगा दिया और फिर इत्मीनान से निर्मल रजक के घर को चेक किया, चोरों ने निर्मला के घर से लगभग 50 हजार रुपए, 2 लाख से अधिक कीमत के जेवरात सहित डिनर सेट मिक्सर मशीन और अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो गए,
इतना ही नहीं बल्कि चोर अपने साथ गैस सिलेंडर इंडक्शन सहित पुराना मिक्सर ले जाने के फिराक में थे लेकिन किसी कारण बस उन्हें यह सारा सामान सड़क पर छोड़कर भागना पड़ा, सुबह जब पड़ोसी शशी पटेल ने अपना दरवाजा खोला तो देखा की कुंडी लगी हुई है, बाद में दूसरे व्यक्ति को फोन लगाकर कुंडी खुलवाई गई, पड़ोसी ने बाहर निकाल कर देखा कि निर्मल रजक के घर को चोरों ने साफ कर दिया है,
जिसकी सूचना निर्मला को दी गई जब निर्मला मझौली से मऊगंज पहुंची तो घर का नजारा देखकर वह खुद भी हैरान रह गई फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है, पुलिस ने स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है और अब देखना यह है कि पुलिस इन चोरों के चुनौती को स्वीकार करती है या नहीं