REWA का यह खूबसूरत तालाब बनेगा रीवा की पहचान, Deputy CM के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक
रीवा के इस तालाब में मिलेगी ताजी हवा के साथ बेहतरीन स्पेस, जल्द होने वाला है उद्घाटन
रीवा में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं. इसी के तहत जिले के कई धार्मिक एवं प्राकृतिक जगह का कायाकल्प किया जा रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रयागराज मार्ग पर एक तालाब का सौंदर्यकरण किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट रीवा विधायक और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है.
रीवा में रानी तालाब के बाद अब दूसरे सबसे खूबसूरत तालाब को विकसित किया जा रहा है इस तालाब के बन जाने से रीवा में पर्यटकों और सैलानियों के आने-जाने का सिलसिला बढ़ जाएगा. रीवा में रानी तालाब चिरहुला तालाब के साथ ही अब रतहरा तालाब शहर का तीसरा सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके अतिरिक्त रीवा में और भी कई सारी जगह है घूमने के लिए मौजूद है जिसमें से इको पार्क प्रमुख है.
रीवा रतहरा तालाब चारों ओर से पर्यटको की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है. लोग यहां आकर खुले वातावरण में ताजी हवा और सुंदर नजारों का आनंद उठा सकेंगे. जिसके लिए चारों ओर वॉकिंग प्लेस भी बनाया गया है. यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं मौजूद रहेगी. यहाँ खाने-पीने के लिए दुकान लगाई जाएंगी जिसमें तरह-तरह के व्यंजन मिलेंगे.
इस तालाब के चारों ओर खूबसूरत लाईट भी लगाई गई है जो इसे और भी सुंदर बनाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम रीवा की ओर से बताया गया की रतहरा तालाब के चारों ओर पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं. जिससे यहां आने वाले लोगों को पैदल चलने में कोई कठिनाई नहीं होगी. इस तालाब में चारों ओर आकर्षक घास एवं पौधे लगाने का कार्य भी किया जा रहा है.
रतहरा तालाब का कायाकल्प वर्ष 2022 से ही शुरू कर दिया गया था और अब यह बनाकर लगभग पूरी तरह से तैयार है. इसमें अब फाइनल टच और फिनिशिंग का काम पूरा होने के बाद जल्द ही आम लोगों के लिए यह खोल दिया जाएगा.
4 Comments