Business NewsMadhya Pradesh

MP News: एयरपोर्ट की तर्ज पर एमपी के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प 500 करोड रुपए खर्च करेगी सरकार

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) जो एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है, इस रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं देखने को मिलती हैं जिसकी चर्चा पूरे देश भर में होती है, लेकिन इसी बीच सरकार के द्वारा एक और रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर कायाकल्प करने का फैसला लिया गया है.

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) को सरकार वर्ल्ड क्लास सुविधाओं और तकनीकी से सुसज्जित करने जा रही है इस रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी. केंद्र सरकार के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है इसी क्रम में जबलपुर रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की दिशा पर काम किया जाएगा.

ALSO READ: MP News: फौजी की शहादत के बाद पत्नी और माता-पिता में बराबर बटेगा पैसा, मोहन सरकार का बड़ा फैसला

500 करोड़ खर्च करेगी सरकार

इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए सरकार 500 करोड रुपए खर्च करने जा रही है माना जा रहा है कि कुछ ही महीने बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन के नक्शे की फाइल भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को भेजी जा चुकी है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सेवा लेने वाले प्रथम व्यक्ति बने गोविंदलाल

रेलवे स्टेशन में मिलेंगे एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

इस रेलवे स्टेशन को यात्रियों की खास सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, जिसमें कई ऐसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी जो आम तौर पर एयरपोर्ट में देखने को मिलती है. इस रेलवे स्टेशन में एस्केलेटर, लिफ्ट, पार्किंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, हरित क्षेत्र का स्थान, वाणिज्य विकास के लिए स्टेशन भवन में स्थान का प्रावधान, रूफ प्लाजा में वाणिज्य उपयोग हेतु स्थान का प्रावधान, आने जाने के लिए ओवर ब्रिज, सभी प्लेटफार्म में शेल्टर की व्यवस्था, एग्जीक्यूटिव एवं VIP वेटिंग लाउंज की व्यवस्था सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सुविधा मिल सकेंगे.

ALSO READ: NCL वितरित करने जा रहा 45 करोड रुपए, जानिए किसे मिलेगा पैसा

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!