Mauganj News: मऊगंज जिले के चर्चित पथरिहा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, 17 के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
मऊगंज जिले के बहुचर्चित पथरिहा चमन सिंह हत्याकांड मामले के फरार तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, वर्ष 2020 में हुई थी हत्या की वारदात 17 के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
Mauganj News: मऊगंज जिले के चर्चित पथरिहा हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था बाकी आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके थे. चार आरोपी फरार चल रहे थे.पुलिस ने बीती रात पथरिहा गांव में दविश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया अभी इस मामले मे एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
2020 होली के दिन आरोपियों ने किया था मासूम की हत्या
मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरिहा गांव मे वर्ष 2020 होली के दिन दो पक्षों के बीच हुऐ विवाद में आरोपियों ने मासूम चमन सिंह की हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का निवासी चमन सिंह होली का त्यौहार मनाने अपने मामा के घर जमुहरा गांव आया था.पथरिहा मोड़ दुकान संचालित करने वाले ममरे भाई को खाना पहुंचाने गया था तभी ममेरे भाई और साकेत परिवार के बीच विवाद होने लगा तो चमन सिंह बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने लोहे की राड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों के खिलाफ 302 307 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया था 13 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके थे पर चार आरोपी फरार चल रहे थे जिनके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था अभी इस मामले में एक आरोपी फरार है.
घर में सोते मिले हत्या के आरोपी
वर्ष 2020 से फरार चल रहे हत्या के आरोपियों के घर रात में मऊगंज पुलिस ने दविस दिया तो आरोपी रामसिरोमण साकेत, राम विशाल साकेत, गुड्डू उर्फ गड़ासा उर्फ प्रभाकर साकेत घर मे सोते मिले, मऊगज पुलिस ने तीनो आरोपियों को सोते समय दवोच लिया.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर एसडीओपी अंकित सूल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल काकडे ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और पुलिस स्टाफ के साथ बहुचर्चित चमन सिंह हत्याकांड के 4 वर्ष से फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ और कागजी कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
One Comment