Used Car खरीदने वालों के लिए कुछ खास टिप्स, अगर गाड़ी में नही है ये चीजें तो बिल्कुल मत खरीदें
अगर आप Used Car खरीद रहें हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है नही तो ये गाड़ियां आपको कंगाल भी बना सकती है. आइये डिटेल से जान लेतें है.

Used Car In India: भारत मे आज सेकंड हैंड गाड़ियों का बाजार काफी ज्यादा फल फूल रहा है. कुछ लोग गाड़ियों के बारे में अच्छी खासी जानकारी की वजह से एक बढ़िया कंडीशन की कार खरीद पातें हैं. और कुछ लोग तो ऐसी गाड़ी खरीद लेतें हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है.
अगर आप गाड़ियों के बारे में ज्यादा नही जानतें तो आपको बताई गई कुछ आसान सी बातों के बारे में ध्यान देना चाहिए. इसकी मदद से आप एक अच्छी गाड़ी खरीद पाएंगे.
Used Car ख़रीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान
1. गाड़ी का सर्विस रिकॉर्ड होना बहुत जरूरी है. अगर गाड़ी का सर्विस रिकॉर्ड है तो आप उस गाड़ी की पूरी कुंडली निकाल सकतें हैं और पता लगा सकतें हैं कि इस गाड़ी की सर्विस कब और कितने किलोमीटर में हुई है. इसके अलावा इस गाड़ी के क्या क्या पार्ट कंपनी द्वारा चेंज कराएं गए है.
2. गाड़ी की करें अच्छे से देखरेख. जब आप एक Used Car को लेने जातें हैं तो उस गाड़ी को अच्छे से देखें. कही गाड़ी में जंग तो नही लग रहा. बोनट खोलकर यह चेक करें कि इंजन से ऑयल तो लीक नही कर रहा है. गाड़ी का मीटर तो बंद नही है. गाड़ी का ब्रेक पैडल और क्लच पैडल ज्यादा घिसा हुआ तो नही है. क्योंकि नॉर्मल किसी भी गाड़ी के ब्रेक और क्लच पैडल की रबर 1.50 से 2 लाख किलोमीटर तक खराब नही होती.
ALSO READ: लांच हुआ 7 से 8 लोगो को एक साथ ले जाने बाला ई-ऑटो, दिखने मे तगड़ी और मिल रही 150km से ज्यादा की रेंज.
3. गाड़ी ज्यादा चली नही होनी चाहिए. अगर आप जिस गाड़ी को लेने जा रहें हैं और वह काफी ज्यादा चल चुकी है तो उसको बिल्कुल न खरीदे. क्योंकि ज्यादा चली गाड़ी में कही न कहीं काम निकल ही आएगा.
ALSO READ: महिंद्रा ने इन दोनो गाड़ियों की वजह से बनाया रिकॉर्ड, Mahindra ने एक झटके में कमाया हजारों करोड़
4. गाड़ी को मिस्त्री से एक बार जरूर चेक कराएं. कोई भी गाड़ी को लेने से पहले अपने जानकार मिस्त्री से जरूर चेक कराएं. क्योंकि अगर आप को गाड़ी के मामले में काफी ज्यादा जानकारी है तो आपके लिए अच्छी बात है लेकिन अगर जानकारी नही है तो गाड़ी को एक बार चेक जरूर कराएं.