Today Weather Update: भारी बरसात से भीगेगा मध्य प्रदेश, 45 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 45 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Today Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है जिसके चलते लगातार रुक-रुक कर बारिशों का सिलसिला देखने को मिल रहा है, इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के 45 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
जब से मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हुई है तब से लगातार बारिश से देखने को मिल रही है लेकिन अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है, जिसके कारण किसान अपने फसल की बोनी नहीं कर पा रहे हैं, किसान अभी भी बारिश के इंतजार में बैठे हैं लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई से अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
हालांकि किसानों को अचानक गिरने वाली आकाशीय बिजली को लेकर भी सचेत की किया गया है क्योंकि मध्य प्रदेश में इस बार आकाशीय बिजली गिरने के मामले बढ़े हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा इसके लिए लोगों को आकाशीय बिजली से बचाव के तरीके भी बताए गए हैं.
ALSO READ: Indore Night Culture: इंदौर वासियों को बड़ा झटका, सरकार ने खत्म किया नाइट कल्चर, जारी हुआ आदेश
बारिश को लेकर 45 जिले में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 45 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई से प्रदेश के इन जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी जिनमें से अशोकनगर, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, श्योपुरकता, मैहर जिले में भारी बरसात होगी.
इसी तरह से राजधानी भोपाल, राजगढ़, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, झाबुआ, खंडवा, इंदौर, रतलाम, धार, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मालवा, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, शिवानी, मंडल, दमोह, सागर, बालाघाट, पांढुर्ना जिले शामिल है.
One Comment