Top 5 best selling car march 2024: टाटा की इस गाड़ी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड और किया मारुति सुजुकी को भी पीछे, जानिए डिटेल्स
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री होती हैं लेकिन मार्च के महीने में टाटा की पंच ने तोड़े सारे रिकॉर्ड. आइये मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने बाली 5 गाड़ियों (Top 5 best selling car march 2024) के बारे में जानतें हैं
Top 5 best selling car march 2024: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार में से एक हैं. हर महीने भारत मे लाखों गाड़ियों की बिक्री आसानी से हो जाती है जिनमे से सबसे ज्यादा बिक्री पैसेंजर कारों की होती हैं.
मार्च 2024 के महीने भी कई गाड़ियों की बिक्री अच्छी खासी देखने को मिली और वहीं कुछ गाड़ियों की बिक्री पर बुरा असर भी देखने को मिला है. लेकिन इस महीनें कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो इससे पहले 5-10 सालों में नही मिला. इस महीने टाटा की पंच ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Tata Punch ने मार्च के महीने में मारुति सुजुकी की Wagon-R की जगह को छीन के अपनी जगह बना ली. हम बात कर रहें हैं Top 5 Best Selling Car की लिस्ट में पहले नंबर के कार की जगह की जहां पे ये जगह Maruti Suzuki Wagon-R की थी
लेकिन इस महीने इस जगह को टाटा पंच ने अपने नाम कर लिया और वही इस महीने हुंडई क्रेटा ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए क्यों कि क्रेटा भी मार्च के महीनें दूसरे नम्बर की जगह को अपने पास रखा है और यहां भी मारुति की किसी कार ने अपनी जगह नही बना पाई. आइये मार्च 2024 के महीनें की Top 5 best selling car march 2024 के बारे मे जान लेते हैं.
Top 5 best selling car march 2024: मार्च के महीने में सबसे ज्यादा बिकने बाली 5 करें
इस लिस्ट में पांच गाड़ियों के नाम शामिल है जो मार्च के महीने में सेल के मामले में सबसे टॉप पर रही
1. Tata Punch
टाटा की इस माइक्रो एसयूवी की सेल्स आए दिन अच्छी खासी देखने के लिए मिल रही है. यह टाटा की एकमात्र ऐसी गाड़ी है जो हुंडई क्रेटा से लेकर Maruti Wagon-R, Maruti Dzire और Maruti Swift जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है.
इस महीने ऐसा कुछ हुआ जो पिछले कई सालों में कभी नहीं हुआ क्योंकि इस बार टाटा की इस गाड़ी ने मारुति की कई गाड़ियों को पीछे छोड़ नंबर एक की पोजीशन को हासिल किया है. अगर सेल्स की बात करें तो टाटा की इस गाड़ी की सेल्स मार्च के माहींने में 17,547 यूनिट हुई है.
2. Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा एकमात्र ऐसी गाड़ी है जो हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. हुंडई क्रेटा एक ऐसा सेगमेंट है जो सबसे ज्यादा कंपटीशन में रहता है. अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 11 लाख से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
ये कीमत उन लोगों के लिए ज्यादा है जिनका वजट ऐसा होता है जो मारुति की गाड़ियों को खरीद सकतें हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के बाद भी क्रेटा इस महीने Top 5 की लिस्ट में
दूसरे नंबर पर हैं. इस महीने हुंडई क्रेटा की 16,458 यूनिट की सेल्स हुई है.
3. Maruti Wagon-R
हमेशा से नंबर एक की पोजीशन में रहने वाली मारुति की वैगनआर इस महीने तीसरे नंबर की पोजीशन में है. मारुति के लिए यह काफी बड़ी बात है क्योंकि हमेशा से पहले नंबर का खिताब मारुति वैगनआर का रहा है. लोगों को यह याद भी नहीं होगा कि मारुति वैगआर पिछले कितने सालों से नंबर एक की पोजीशन पर है.
लेकिन मार्च 2024 के महीने में मारुति की इस कार की पोजीशन टाटा की पंच ने छीन लिया है, और मारुति की इस गाड़ी की मार्च 2024 में 15,894 यूनिट की सेल्स हुई है.
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 300 हुई बंद ? अब कौन सी गाड़ी लेगी इस गाड़ी की जगह, जानिए पूरी सच्चाई
4. Maruti Dzire
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एकमात्र यही बस सेडान कार बची है जो टॉप 10 की लिस्ट में हमेशा से बनी रहती है. इसी साल इस सेडान कार का नया जेनरेशन भी आने वाला है जिसके बाद इसकी सेल्स में अच्छा खासा उछाल देखने के लिए मिल सकता है. मार्च 2024 में Maruti Dzire की 15,894 यूनिट की सेल्स हुई है.
5. Maruti Swift
मारुति स्विफ्ट हैचबैक के सेगमेंट में अच्छा खासा सेल्स लेकर आने वाली गाड़ियों में से एक है. मार्च 2024 के महीने में स्विफ्ट की 15,728 यूनिट की सेल्स हुई है. इस गाड़ी का भी इसी साल नया जेनरेशन आने वाला है जिसके बाद इस गाड़ी की सेल्स में अच्छा खासा उछाल देखने के लिए मिल सकता है.
One Comment