TVS Sport: मात्र 7000 देकर 80 का माइलेज देने बाली इस बाइक को लाएं घर, फुल टैंक में चलेगी 800 किलोमीटर
अगर आप माइलेज बाली बाइक को घर ले आना चाहतें हैं तो घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली बाइक TVS Sport के बारे मे जान लेतें हैं. Tvs Sport में कितना माइलेज मिलता है, फूल टैंक में Tvs sport कितने किलोमीटर चल सकती है. कितने डाउन पेमेंट और मासिक क़िस्त में TVS Sport को खरीदा जा सकता है, आइये डिटेल से जानतें हैं
TVS Sport: घरेलू टू व्हीलर मार्केट में कुछ बाइक ऐसी हैं जिनके माइलेज की वजह से काफी पसंद की जाती है और हर महीने उनकी बिक्री भी अच्छी खासी देखने को मिलती है. अगर आप ऐसी ही किसी बाइक को लेने का प्लान बना रहें हैं तो टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
Tvs Sport में कितना माइलेज मिलता है, फूल टैंक में Tvs sport कितने किलोमीटर चल सकती है. कितने डाउन पेमेंट और मासिक क़िस्त में TVS Sport को खरीदा जा सकता है, आइये डिटेल से जानतें हैं
TVS Sport Mileage
टीवीएस स्पोर्ट के माइलेज की बात करें तो इसके मालिको के द्वारा कहा जाता है कि अगर सही ढंग से इस बाइक को चलाया जाए तो 80kmpl का माइलेज दे सकती है. TVS Sport में 10 लीटर का फूल टैंक मिलता है जो एक बार फुल टैंक कराने के बाद आसानी से 800 किलोमीटर तक चल सकती है.
TVS Sport Price
टीवीएस की सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली बाइक TVS Sport में दो वेरिएंट आते हैं जिनकी कीमत क्रमशः 59881 रुपये एक्सशोरूम और 71383 रुपये एक्सशोरूम है. अब आइये Tvs Sport के डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Honda Activa e Launched: Ola और iQube को टक्कर देने लांच हुई हौंडा एक्टिवा ई, जानें डिटेल
TVS Sport Finance Plan
Tvs Sport का अगर आप 59881 एक्सशोरूम बाला वेरिएंट लेतें हैं तो यह वेरिएंट दिल्ली में लगभग 71086 रुपये ऑन रोड में मिलेगा. अगर आप इस बाइक को कुछ मासिक क़िस्त में लेना चाहतें हैं और आप मात्र 7000 का डाउन पेमेंट करतें हैं तो इसके लिए आपको बैंक से 64086 रुपये लोन लेना होगा.
ALSO READ: Bike Mileage Tips: कमाल की टिप्स पता लगी है, बिना एक रुपये खर्च किये बाइक का बढ़ जाता है माइलेज
अगर आपको बैंक 10 फीसदी ब्याज में लोन देता है तो 3 साल के लिए आपको 2059 रुपये EMI देनी होगी. इतनी ईएमआई के साथ बैंक को आप कुल 74124 रुपये देंगें.
One Comment