Upcoming Cars in 2024: भारत मे इस साल आने बाली हैं ये 4 सेडान, लिस्ट में New Generation Maruti Suzuki Dzire भी है शामिल
साल 2024 सेडान कारों को पसंद करने वाले ग्राहको के लिए बेहतरीन होने वाला है क्योंकि इस साल चार नई सेडान लांच होने वाली है. आईए उन सभी सेडान कारों के बारे में जानतें हैं
Upcoming Car in 2024: साल 2024 में चार सेडान कारें भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. इस लिस्ट में नई जेनरेशन की डिजायर और अमेज भी शामिल है. डिजायर में काफी समय से कोई नया अपडेट नहीं मिला है लेकिन अब डिजायर को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए खुशी की खबर है.
इस साल नई जनरेशन डिजायर (New Generation Maruti Suzuki Dzire) भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है. डिजायर के साथ-साथ हौंडा अमेज, हुंडई वर्ना का एन-लाइन वैरिएंट और सिट्रोएन C3X इस लिस्ट में शामिल हैं.
Hero Vida V1 Plus: हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत V1 Pro से भी 30 हजार रुपये कम
भारत के कार मार्केट में सेडान कारों का मार्केट धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है ऐसे में भारत मे कुछ ही सेडान कारें बची है जिनकी सेल्स अभी भी हो रही है. भारत मे मौजूद सेडान कारों में हौंडा अमेज, सुजुकी डिजायर, हुंडई वर्ना और हौंडा सिटी के साथ साथ स्कोडा स्लाविया जैसी कारें मौजद है जिनकी अभी भी थोड़ी बहुत सेल्स है.
भारत मे अब एसयूवी गाड़ियों का ज्यादा डिमांड है, यही वजह है कि सेडान कारों का मार्केट धीरे धीरे कम हो रहा हैं. आइये साल 2024 में लांच होने बाली सेडान कारों के बारे में जानतें हैं.
Upcoming Car in 2024 की लिस्ट में 4 सेडान कारें शामिल हैं
1. New Generation Maruti Suzuki Dzire
2. Hyundai Verna N- Line
3. New Generation Honda Amaze
4. Citroen C3X
New Generation Maruri Suzuki Dzire
Upcoming Cars in 2024 की लिस्ट मे सुजुकी की डिजायर पहले नम्बर पर है. Maruti Suzuki Dzire को भारत में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी इस कार को 2024 में पेश कर सकती है. कुछ समय पहले ही न्यू जनरेशन डिजायर के प्रोडक्शन परीक्षण प्रोटोटाइप को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.
नई डिजायर के डिजाइन की बात करें तो यह नई पीढ़ी की स्विफ्ट से मिलता जुलता दिखाई देगा, जिसमें आपको एक नया फ्रंट ग्रिल और एलईडी लाइट का सेटअप देखने के लिए मिलेगा. नई डिजायर में नए डिजाइन का टेल लैंप और बम्पर दिया जाएगा.
Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लांच, जानिए इस बार क्या कुछ खास मिल रहा है
Hyundai Verna N-Line
इस साल आने बाली सेडान की लिस्ट में दूसरी गाड़ी हुंडई वर्ना N-Line है.
यह वर्ना मौजूदा वर्ना से ज्यादा पॉवर और कुछ नए फीचर्स के साथ आएगी. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में वर्ना को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अब कंपनी इस साल Verna N-Line को लांच कर सकती है.
Mahindra Thar 5-door Launch Date: इंतजार खत्म, इस दिन होगी महिंद्रा थार 5 डोर लांच
New Generation Honda Amaze
हौंडा की अमेज मारुति सुजुकी की डिजायर का कॉम्पटीटर है. बहुत दिनों से हौंडा ने अपनी अमेज में कोई बदलाव नही किया है जिसका असर अमेज की सेल्स पर भी देखने को मिल रहा है लेकिन अब हौंडा 2024 के आखिर में इस कार को लांच कर सकती है.
नई जेनरेशन की हौंडा अमेज की इंजन की बात करें तो इसमें 90bhp और 110 Nm का टार्क जनरेट करने बाला 1.2 लीटर आई-विटीईसी इंजन दिया जाएगा. नई अमेज में ADAS के साथ साथ सनरूफ भी देखने को मिल सकता है.
Citroen C3X
भारत मे सिट्रोएन कि यह पहली कूपे की डिजाइन में सेडान कार होगी. कंपनी इस कार में काफी दिन से काम कर रही है और उम्मीद है कि इस कार को साल के आखिर में लांच भी किया जा सकता है.
यह कार थोड़ी बहुत C3 Aircross से मिलती जुलती होगी. Citroen C3X में 200 mm का अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा.
भारत मे जो लोग अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस बाली कार चाहिए, उनके लिए यह कार काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस कार के इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा जो लगभग 108bhp की पॉवर और 189Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.