Upcoming Volkswagen SUV: Skoda Kylaq के बाद जल्द एंट्री करेगी वॉक्सवैगन की नई एसयूवी, जानें डिटेल
Skoda की तरह Volkswagen भी जल्द घरेलू बाजार में एक एसयूवी लाने की तैयारी में है. Kylaq के लांच के बाद वॉक्सवैगन भी अपनी एक एसयूवी को भारतीय बाजार में लांच कर सकता है. आइये इस गाड़ी (Upcoming Volkswagen SUV) के बारे में कुछ जानकारियों को जान लेते हैं.
Upcoming Volkswagen SUV: घरेलू बाजार में इस समय बढ़ती एसयूवी गाड़ियों के डिमांड ने कई वाहन निर्माता कंपनियों का फोकस एक एसयूवी को लांच करने की तरफ कर दिया है. काफी दिनों से कोई भी नया प्रोडक्ट लांच न करने बाली कंपनियां भी अब किसी न किसी एसयूवी पर काम कर रही हैं. इसी क्रम में स्कोडा के बाद वॉक्सवैगन भी,
Skoda Kylaq पर बेस्ड एक एसयूवी को भारतीय कार बाजार में लेकर आने बाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्कोडा कयलक के लांच के कुछ ही महीनों में यह एसयूवी भारतीय बाजार में एंट्री मार सकती है. जो लांच होने के बाद टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेंगी.
Upcoming Volkswagen SUV: वॉक्सवैगन लांच करेगी एक नई एसयूवी
स्कोडा एक एसयूवी ( Skoda Kylaq) को भारतीय बाजार में लांच करने बाला है यह आप सभी को पता ही है लेकिन स्कोडा के बाद वॉक्सवैगन भी कयलक पर बेस्ड एक एसयूवी को लांच करने की तैयारी में है, जिसे Kylaq के लांच होने के कुछ महीनों बाद ही लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Upcoming New SUV: Toyota भारत मे ला सकती है एक नई एसयूवी, Fortuner से होगी सस्ती, जानें डिटेल
Volkswagen New SUV: इन गाड़ियों को देगी टक्कर
वॉक्सवैगन की अपकमिंग एसयूवी स्कोडा की कयलक पर आधारित होगी. इसके अलावा इन दोनों गाड़ियों में काफी मिलते जुलतें फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे, इसके अलावा यह दोनों एसयूवी एक जैसे इंजन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगीं. लांच होने के बाद इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट,हुंडई वेन्यू और स्कोडा कयलक से होगा.
ALSO READ: Maruti Dzire discontinued: जल्द खरीद लें यह सेडान, बंद हो सकती है मारुति डिजायर?, जानें डिटेल
2 Comments