Yamaha R15 V4 Finance Plan: 51 हजार डाउनपेमेन्ट और 5000 की मासिक क़िस्त में खरीदें यह Famous Bike
घरेलू बाजार में यामाहा की तरफ से आने बाली पॉपुलर बाइक R15 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसकी हर महीने अच्छी खासी सेल्स देखने को मिलती है. अगर आप भी इसे घर लाना चाहतें हैं तो Yamaha R15 V4 Finance Plan के बारे में जान लीजिए
Yamaha R15 V4 Finance Plan: घरेलू बाजार में यामाहा की तरफ से आने बाली पॉपुलर बाइक R15 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसकी हर महीने अच्छी खासी सेल्स देखने को मिलती है. स्पोर्ट बाइक की बात करें तो कुछ बाइक ऐसी हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नही है.
कई सारे लोगों की ये बाइकें एक ड्रीम बाइक हैं. पॉपुलर स्पोर्ट बाइक में Yamaha R15, Pulsar 220, KTM Duke, KTM RC जैसी बाइकें हैं. अगर आप भी पॉपुलर स्पोर्ट बाइक R15 को खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो आइये Yamaha R15 V4 Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Affordable Honda Activa 125: घरेलू बाजार में लांच हुआ फ़ीचर्स लोडेड एक्टिवा, जानिए डिटेल
Yamaha R15 V4 कीमत
यामाहा की इस पॉपुलर बाइक R15 की कीमत 183000 एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. आइये अब इसके (Yamaha R15 V4 Finance Plan) फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Best-selling नई Honda SP 125 हुई लांच, मिल रही नई डिजाइन और नए फीचर्स
Yamaha R15 V4 Finance Plan
Yamaha की R15 V4 Mtallic Red की ऑन रोड कीमत 2,08,969 रुपये है. अगर आप इस बाइक की 51 हजार डाउन पेमेंट करतें हैं और बैंक आपसे 10 फीसदी ब्याज की दर से लोन देता है तो आपको 1,57,969 रुपये बैंक से फाइनेंस लेना होगा. अगर आप यह लोन 3 साल के लिए ले रहे हैं तो आपको 5,097 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
ALSO READ: Kawasaki Ninja 1100SX: कावासाकी ने लॉन्च की Affordable टूरिंग बाइक, जानिए कीमत फीचर्स और डिटेल
कितनी मंहगी पड़ेगी Yamaha R15 V4
अगर आप 3 साल तक 5097 रुपये की मासिक क़िस्त देतें हैं तो आपको तीन साल में बैंक को 1,83,492 रुपये जमा करना पड़ेगा. जिसमे 25,523 रुपये आपको ब्याज के तौर पर बैंक को देना होगा. अगर सभी को जोड़ा जाए तो इस बाइक को खरीदने के लिए आपको कुल 2,34,492 रुपये देना होगा.