Upcoming EV Cars: जल्द भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगीं कई दिग्गज कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें डिटेल
इलेक्ट्रिक गाड़ियों का आज भले ही भारत मे ज्यादा क्रेज नही है लेकिन कई बड़ी कार कंपनियां ऐसी हैं जो एक नई ईवी कार और अपनी फेमस गाड़ियों के ईवी वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रही हैं. आइये डिटेल से Upcoming EV Cars के बारे में जान लेतें हैं.
Upcoming EV Cars: घरेलू बाजार में आज भले ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज नही है लेकिन धीरे धीरे यह क्रेज बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही कई कार कंपनियों को ईवी गाड़ियां भारत की फ्यूचर दिख रही हैं. हालांकि भारत सरकार भी ईवी और हाइब्रिड गाड़ियों को प्रमोट कर रही हैं.
इसलिए कई कार कंपनियां अपनी कई ईवी गाड़ियों ( Electric Cars) को लेकर काम कर रही हैं और जल्द ही इनकी एंट्री जल्द ही भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकती है. आइये जानतें हैं कि कौन कौन सी इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री जल्द ही घरेलू बजार में देखने को मिल सकती हैं.
अपकमिंग ईवी कार ( Upcoming Electric Cars)
आइये जान लेतें हैं कि कौन कौन सी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री भारतीय बाजार में जल्द देखने को मिल सकती है.
Maruti Suzuki EVX: मारुति कई दिनों से अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रहा है जिसको कंपनीं 2025 के शुरुआती महीनों में लांच कर सकता है.
Hyundai Creta EV: हुंडई घरेलू बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी क्रेटा के ईवी वर्जन को लाने की तैयारी कर रहा है जिसको भारत के बाहर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. लांच डेट की बात करें तो इसे 2025 के आखिर में लांच किया जा सकता है.
Mahindra Xuv e8: महिंद्रा भी अपनी एक ईवी एसयूवी को 2025 में लांच कर सकता है. जिसमे सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल सकता है. इस ईवी SUV मे आपको अच्छी खासी पॉवर के साथ रेंज भी देखने को मिलेगी.
Tata Harrier EV: टाटा नेक्सन ईवी, पंच ईवी और टियागो ईवी के बाद हैरियर के ईवी अवतार को भारतीय बाजार में लांच कर सकता है. हालाकि की इस गाड़ी को कब लांच किया जाएगा इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नही आई है.
ALSO READ: New Kia Carnival हुई भारत में लॉन्च, मिल रहें बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल
One Comment