Business News

Renault Duster 2024: अनवील हुई भारत में एक समय की सबसे पॉपुलर एसयूवी, जानें डिटेल

भारत में एक समय की सबसे पॉपुलर रहने बाली एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर ( Renault Duster) को ग्लोबल बाजार में अनवील कर दिया गया है. अब उम्मीद है कि जल्द यह एसयूवी भारतीय बाजार में एंट्री मार सकती है. आइये डिटेल से Upcoming Renault Duster 2024 के बारे में जान लेतें हैं.

Renault Duster 2024: घरेलू बाजार में एक समय की सबसे पॉपुलर रहने बाली एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर ( Renault Duster) जो दूसरी गाड़ियों को सेल के मामले में अपने आस-पास भी नही आने देती थी. रेनो डस्टर को भारत मे जुलाई 2012 में लांच किया गया था जिसके बाद से ही इस गाड़ी ने भारतीय कार बाजार में काफी धूम मचाई. लेकिन बाद में काफी समय बाद भी,

कोई अपडेट न मिलने और मार्केट में कॉम्पटीशन बढ़ने के कारण इस एसयूवी को बंद कर दिया गया. फाइनली Renault Dacia Duster को ग्लोबल बाजार में अनवील कर दिया गया है. अब उम्मीद है कि जल्द यह एसयूवी भारतीय बाजार में एंट्री मार सकती है. आइये डिटेल से Upcoming Renault Duster 2024 के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Ratan Tata ने कैसे खरीदा Ford से JLR, फोर्ड ने किया इंसल्ट और रतन टाटा ने खरीद ली पूरी कंपनीं, जानें पूरी कहानी

Renault Duster 2024: डायमेंशन

अनवील हुई रेनो डस्टर (Dacia Bigster) की लंबाई की बात करें तो यह एसयूवी 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ अनवील हुई है जिसकी लंबाई 4.57 मीटर, चौड़ाई 1.81 मीटर और ऊंचाई 1.71 मीटर है. व्हीलबेस की बात करें तो इस एसयूवी का व्हीलबेस 2.7 मीटर है. अगर इस गाड़ी के डायमेंशन को,

हुंडई अल्काज़र ( Hyundai Alcazar) से तुलना की जाए तो अल्काज़र की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4.56 मीटर 1.8 मीटर और 1.7 मीटर है जो रेनो डस्टर से कम है. अतः यह कहना गलत नही होगा कि आने बाली Renault Duster हुंडई की 7 सीटर एसयूवी अल्काज़र से बड़ी होगी.

ALSO READ: Ratan Tata Passes Away: नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

कब होगी Renault Duster

भारत में पहले से पॉपुलर रहने बाली एसयूवी डस्टर को ग्लोबल बाजार में अनवील कर दिया गया है. जिसे अब जल्द ही लांच किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे 2025 के शुरुआती महीनों में ग्लोबल मार्केट में लांच किया जाएगा और भारत मे इस एसयूवी को 2025 के फेस्टिव सीजन के आसपास लांच किया जा सकता है.

ALSO READ:  Maruti Ertiga VS Kia Carens: दोनो एमपीवी में किसे लेना है फायदे का सौदा, जानिए सभी डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!