Ratan Tata ने कैसे खरीदा Ford से JLR, फोर्ड ने किया इंसल्ट और रतन टाटा ने खरीद ली पूरी कंपनीं, जानें पूरी कहानी
रतन टाटा (Ratan Tata) 9 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह अनंत यात्रा पर चले गए. देश हमेशा उन्हें याद रखेगा. आइये आज जानतें हैं कि कैसे फोर्ड ने उनकी बेज्जती की और रतन टाटा ने फोर्ड से JLR कंपनीं ही खरीद ली. आइये इस कहानी को डिटेल से जानतें हैं.

देश के महान उधोगपति Ratan Naval Tata ने इस दुनिया को अलविदा कह अनंत यात्रा पर चले गये. देश हमेशा उन्हें याद करेगा और हमेशा उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाएगा. आइये आज रतन टाटा जी से सम्बंधित एक कहानी के बारे में जान लेतें हैं कि कैसे ratan tata ने फोर्ड के बेज्जती के बाद उसकी दोनो कंपनीं जैगुआर और लैंड रोवर (Jaguar And Land Rover) को खरीद लिया.
रतन टाटा जी ने एक सपना देखा था कि भारत के ऐसे लोग जो अपने कार के सपने को पूरा नही कर पाते, उनके लिए 1 लाख में कार उपलब्ध कराना. जिसके बाद उन्होंने Tata Nano को लांच करके दुनिया की सबसे सस्ती कार बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. आइये जानतें हैं कि कैसे Ratan Tata ने अमेरिकी कंपनी को कैसे खरीदा था.
ALSO READ: Ratan Tata Passes Away: नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
Ratan Tata ने कैसे खरीदा JLR
साल 1999 में रतन टाटा अपनी टीम के साथ Ford Motors के पास किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गए थे. जिसके बाद रतन टाटा ने फोर्ड को अपने पैसेंजर कार के बिजनेस को लेकर चर्चा की उसे समय फोन ने रतन टाटा जी की इस बात का काफी मजाक उड़ाया.
ALSO READ: Maruti Ertiga VS Kia Carens: दोनो एमपीवी में किसे लेना है फायदे का सौदा, जानिए सभी डिटेल
लेकिन साल 2008 में एक समय ऐसा भी आया जब फोर्ड के लिए जगुआर और लैंड रोवर ( Jaguar & Land Rover) को चलाना मुश्किल हो रहा था, फोर्ड उस समय खराब दौर से गुजर रहा था. तब रतन टाटा ने फोर्ड मोटर से लैंड रोवर और जगुआर को 2.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
जिसके बाद भारत के अलावा दूसरे देशों में टाटा का काफी नाम हुआ और टाटा के लाइनअप में दो प्रीमियम ब्रांड शामिल हो गए.
ALSO READ: Hyundai Alcazar VS Tata Safari: किसमे मिलता है ज्यादा माइलेज पावर और फ़ीचर्स, जानें डिटेल
One Comment