Upcoming SUV Nissan Petrol: सलमान खान के बाद अब सभी खरीद पाएंगे यह एसयूवी, जल्द हो सकती है लांच
सलमान खान ने हालहि में एक बुलेट प्रूफ एसयूवी निसान पेट्रोल खरीदी है लेकिन अब इस एसयूवी को पसंद करने बालों के लिए खुशी की ख़बर सामने आई है. निसान पेट्रोल (Nissan Petrol) का जल्द भारत मे एंट्री हो सकती है. आइये जानतें हैं की Upcoming SUV के तौर पर आने बाली निसान पेट्रोल कब होगी भारत मे लांच.
Upcoming SUV Nissan Petrol: ग्लोबल मार्केट में एसयूवी के तौर पर कई तगड़ी एसयूवी आती है जिनमे से निसान की पेट्रोल भी शामिल है. इस एसयूवी के अलावा कुछ ऐसी बड़ी एसयूवी हैं जिन्हें भारतीय काफी ज्यादा पसंद करतें हैं लेकिन भारत मे न तो उनका प्रोडक्शन होता है,
और न ही कंपनीं उन्हें CBU रूट से भारत लाकर बिक्री कर रही हैं. उन्ही गाड़ियों में से एक निसान पेट्रोल है जिसे भारतीय काफी ज्यादा पसंद तो करतें हैं लेकिन घरेलू बाजार में उपलब्ध न होने के कारण इस गाड़ी को खरीद नही पाते. लेकिन ऐसे ग्राहकों के लिए खुशी की खबर निकलकर सामने आ रही है कि,
Nissan Petrol SUV भारत मे दस्तक दे सकती है. घरेलू बाजार में कब की जा सकती है Nissan Petrol SUV Launch, और किस कीमत में हो सकती है उपलब्ध, आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Salman Khan Bulletproof Car: सलमान खान की सुरक्षा में शामिल हुई एक और Nissan Petrol SUV, जानें डिटेल
Upcoming SUV Nissan Petrol
निसान अब धीरे-धीरे घरेलू बाजार में अपनी गाड़ियों को लेकर काफी कुछ तैयारी करने में लगा है, और इसी क्रम में निसान ने एक एसयूवी Nissan X-Trail को लांच किया था. अब खबर यह भी आ रही है कि निसान अपनी पैट्रोल एसयूवी (Petrol SUV) को भी भारत में जल्द ला सकती है.
Nissan Petrol Dimensions
निसान की इस बड़ी एसयूवी के लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई की बात की जाए तो इस एसयूवी की लंबाई 5,315 mm, चौड़ाई 1,995 mm और ऊंचाई 1,940 mm है. यह एक काफी बड़ी एसयूवी है जिसमे कई सारे फ़ीचर्स दिए जाते हैं.
ALSO READ: Maruti Dzire Launch Date Confirm: जानिए कब होगी मारुति डिजायर लांच, जल्द हो सकती है एंट्री
Nissan Petrol Launch Date
निसान पेट्रोल लांच डेट की बात की जाए तो यह एसयूवी पहले से ही कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. हालांकि इस एसयूवी (Nissan Petrol) के लांच की कोई भी आधिकारिक जानकरी कंपनी द्वारा नही दी गई है. लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि, इसका लांच 2025 के अक्टूबर या 2026 के शुरुआती महीनों में हो सकता है.
2 Comments