MP Breaking पटवारी और RI को लेकर जारी हुआ बड़ा आदेश, आयुक्त के पत्र से मची खलबली
MP Patwari News: भू अभिलेख आयुक्त के पत्र से मची खलबली, समस्त जिला कलेक्टरों को किया गया निर्देशित अब गृह तहसील में नहीं पदस्थ होंगे पटवारी और RI
MP Breaking: मध्य प्रदेश में पटवारी और RI को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, इसके संबंध में भू अभिलेख आयुक्त ने समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है, इस पत्र के बाद पूरे प्रदेश भर में खलबली मच गई.
दरअसल यह पत्र मध्य प्रदेश भू अभिलेख कार्यालय से जारी किया गया है जिसमें समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि कोई भी पटवारी उस तहसील में पदस्थ नहीं होगा जहां उसका पैतृक निवास हो. यानी अब जो भी पटवारी ग्रह तहसील में पदस्थ हैं उन्हें अब दूसरे जगह स्थानांतरित किया जाएगा. यह नियम समस्त राजस्व निरीक्षक RI और पटवारी पर लागू होगा.
ALSO READ: Rewa Rape Case: रीवा रेप केस की घटना के बाद, सोशल मीडिया पर छाया Leela Sahu का यह वीडियो
दरअसल एक आंकड़े के मुताबिक प्रदेश भर के 50 फ़ीसदी पटवारी और राजस्व निरीक्षक RI अपने गृह तहसील में पदस्थ है, आयुक्त द्वारा जारी किए गए इस पत्र के बाद प्रदेश भर के 25000 पटवारी और 1300 RI के बीच खलबली मच गई.
पत्र के माध्यम से समस्त जिला कलेक्टरों को कहा गया है कि पटवारी के गृह तहसील और राजस्व निरीक्षकों के गृह अनुविभाग में पदस्थ होने की जानकारी तत्काल भेजें, इसके अलावा पटवारी और राजस्व निरीक्षक को उनके गृह तहसील और गृह अनुविभाग में पदस्थ न करने के लिए शासन का निर्देश है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में चोरों के निशाने पर भगवान, तालाबों से निकाली जा रही मूर्तियां