Rewa Lokayukt Action: मऊगंज जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 20,000 की रिश्वत लेते उपयंत्री और सचिव ट्रैप
Rewa Lokayukt News: मऊगंज जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपयंत्री और सचिव ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
Rewa Lokayukt Action: मऊगंज जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर उपयंत्री और सचिव को ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है, रीवा लोकायुक्त के द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गई है पूरे मामले के बाद हड़कंप मच गया, रिश्वत मांगने की शिकायत सरपंच तरुण शुक्ला के द्वारा रीवा लोकायुक्त से की गई थी.
रिश्वत कांड में उपयंत्री और सचिव दोनों शामिल थे जानकारी के अनुसार आरोपीगण टीकम प्रसाद पांडे सचिव एवं भोला प्रसाद पटेल उपयंत्री द्वारा सरपंच तरुण शुक्ला से ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की सीसी जारी करने के एवज में ₹20000 रिश्वत की मांग की गई, पैसे की मांग को लेकर परेशान शिकायतकर्ता तरुण शुक्ला पिता निर्भय प्रसाद शुक्ला उम्र 38 वर्ष (सरपंच ग्राम पंचायत हकरिया जिला मऊगंज) के द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की गई.
शिकायत मिलने के बाद इसका सत्यापन प्रभारी पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त प्रवीण सिंह परिहार के द्वारा कराया गया तो पूरा मामला सही पाया गया, जिसके बाद योजना अनुसार लोकायुक्त की टीम गठित की गई और ₹20000 की रिश्वत लेते उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ALSO READ: Mauganj Rape Case: मऊगंज जिले में मानवता हुई शर्मसार, जननी 108 एंबुलेंस के भीतर बंधक बनाकर दुष्कर्म
लोकायुक्त प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के निर्देश पर ट्रैप करता अधिकारी जियाउल हक निरीक्षक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम के द्वारा यह ट्रैप कार्यवाही की गई है, लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की है.
One Comment