पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को किन्नर ने दिया श्राप! इस वजह से भड़की देश की पहली ट्रांसजेंडर MLA शबनम मौसी
Transgender MLA Shabnam Mausi: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Pcc Chief Jitu Patwari) को लेकर देश की पहली महिला ट्रांसजेंडर मा शबनम मौसी ने कुछ ऐसा बोल दिया है की जिससे नया बवाल तैयार हो गया है, नाराज किन्नर पूर्व विधायक शबनम मौसी ने पीसीसी चीफ को कहा की आपको किन्नर का श्राप लगेगा
Transgender MLA Shabnam Mausi: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Pcc Chief Jitu Patwari) को भाजपा ही नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के लोग भी निशाने पर ले रहे हैं इसी बीच एक फिर से बड़ा विवाद तैयार हो चुका है.
देश की पहली ट्रांसजेंडर विधायक शबनम मौसी (Transgender MLA Shabnam Mausi) ने पीसीसी चीफ के खिलाफ कुछ बयान दिया है उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को किन्नर का श्राप लगेगा और कांग्रेस उनकी बपौती नहीं है जिनसे चाहे मिलेंगे और जिन्हें चाहे ठुकरा देंगे….!
ALSO READ: Mauganj News: 13 को सरकार का 1 साल पूरा, इस दिन मऊगंज आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
इस वजह से भड़की ट्रांसजेंडर MLA शबनम मौसी
शहडोल जिले की सोहागपुर सीट से उपचुनाव जीतकर विधायक बनने वाली शबनम मौसी लगातार जीतू पटवारी से मिलने का समय मांग रही थी लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा था, जिसके बाद शबनम मौसी (Shabnam Mausi) ने इसे किन्नर का अपमान बता दिया और आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें किन्नर समाज का श्राप लगेगा, उनमें लोगों को जोड़े रखने की क्षमता नहीं है कांग्रेस को कोई अध्यक्ष नहीं मिल रहा था इसलिए जीतू पटवारी को ही अध्यक्ष बना दिया.
अब पूर्व विधायक शबनम मौसी भड़की जीतू पटवारी पर…
“जीतू पटवारी में लोगो को जोड़ने की क्षमता नहीं है
कोई अध्यक्ष मिल नहीं रहा था , इसलिए जीतू को अध्यक्ष बना दिया….
जीतू के अध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस की ओर खराबी हो रही है..
कांग्रेस इनकी बपौती है क्या ,जिनसे चाहे मिलेंगे… pic.twitter.com/I0sH83Ffhv
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 9, 2024
वर्ष 2000 में चुनाव जीतकर बनी थी पहली ट्रांसजेंडर विधायक
शहडोल जिले की सुहागपुर सीट से तत्कालीन कांग्रेस विधायक कृष्ण पाल सिंह की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद वहां उपचुनाव हुआ, उपचुनाव के दौरान शबनम मौसी भाजपा के लल्लू सिंह को 17800 वोटो से चुनाव हराकर देश की पहली ट्रांसजेंडर विधायक बनी थी, लेकिन साल 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग
One Comment