Toyota Camry 2025 हो चुकी है लांच, जानिए पहले से कितनी अलग है नई जेनरेशन
टोयोटा ने अपनी प्रीमियम सेडान Toyota Camry 2025 को नौवीं जेनरेशन के तौर पर लांच कर दिया है. पहले से कितनी अलग है और क्या खास मिल रहा है, आइये जानतें हैं.
Toyota Camry 2025: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने घरेलू बाजार में अपनी प्रीमियम सेडान को हालहि में 11 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है. यह टोयोटा कैमरी की नौवीं जेनरेशन है. पहले से यह सेडान (Toyota Camry) कितनी अलग है और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं, आइये डिटेल से जानते हैं.
Toyota Camry 2025 9th Gen
जापान की पॉपुलर कार निर्माता टोयोटा (Toyota) को अपनी रिलायबल कारों के लिए जाना जाता है. कंपनीं ने 11 दिसंबर को अपनी पॉपुलर और प्रीमियम सेडान टोयोटा कैमरी की 9th जेनरेशन को लांच कर दिया है. आइये इस सेडान के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Kia Syros SUV: 19 दिसंबर में होगी भारत मे लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फ़ीचर्स और कितनी होगी कीमत
Toyota Camry 2025 फ़ीचर्स
हालहि में लॉन्च हुई टोयोटा कैमरी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस सेडान में LED लाइट्स, एलइडी DRLs, 18 इंच अलॉय व्हील्स के साथ एडिशनल टायर में भी स्टील व्हील्स की जगह अलॉय व्हील्स दिया गया है. इसके अलावा कार में 10 इंच हेड-अप डिस्प्ले,
12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स, 9 स्पीकर बाला म्यूजिक सिस्टम, थ्री जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, पेनोरामिक सनरूफ के अलावा कई सारे फ़ीचर्स से लैस है यह सेडान
Toyota Camry 2025 इंजन और पॉवर
नई नवेली 9th जेनरेशन टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 187 पीएस की पावर और 221 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा यह सेडान हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है, जिससे इस सेडान को 230 पीएस की पावर और 208 Nm का टॉर्क मिलता है.
A new chapter of elegance, power, and unmatched luxury is about to unfold.#ToyotaIndia #UnveilingSoon pic.twitter.com/4A4yP12xNp
— Toyota India (@Toyota_India) December 10, 2024
बैटरी की बात करें तो टोयोटा कैमरी में 251 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी मिलती है. माइलेज की बात करें तो यह कार 25.49 तक का माइलेज देती है.
Toyota Camry 2025 कीमत
टोयोटा कैमरी की कीमत 48 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. घरेलू बाजार में टोयोटा कैमरी को 11 दिसंबर को लांच किया गया है लेकिन बाहरी मार्केट में इस सेडान को 1 साल पहले ही लांच किया जा चुका है.
ALSO READ: Maruti Dzire Finance Plan: 18 हजार की आसान सी क़िस्त में डिजायर को लाया जा सकता है घर, जानें डिटेल
Toyota Camry 2025 खास बातें
इस सेडान की खास बात यह है जो आपको भी जानना चाहिए. टोयोटा कैमरी मे अभी भी कई सारे कंट्रोल्स के लिए फिज़िकल वटन दिए गए है जो काफी ज्यादा सरल और काम के हैं. इसके आलावा इस सेडान से सफर करना काफी ज्यादा आरामदायक है और यह कई सारे प्रीमियम फीचर्स ऑफर करती है.
One Comment