Business News

Honda Amaze 2024: हौंडा की नई सेडान लेना सही है या दूसरी ले लिया जाए, जानें डिटेल

अगर आप हौंडा अमेज लेने का मन बना रहें हैं तो जान लीजिए इस सेडान का बारे में सभी जानकारियां. चलाने में कैसी है Honda Amaze 2024. कितने का माइलेज देती है नई हौंडा अमेज, इसके अलावा इस सेडान मव मिलने बाले इंजन और फीचर्स के बारे मे जानेंगे. 

Honda Amaze 2024: हौंडा ने अपनी पॉपुलर सेडान हौंडा अमेज को हालहि में लांच किया है और मारुति भी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर को लांच कर चुकी है. दोनो सेडान (Honda Amaze 2024 Vs Maruti Dzire 2024) में अगर हौंडा अमेज को खरीदा जाए तो क्या सही फैसला होगा या फिर दूसरी सेडान ले लिया जाए, आइये डिटेल से जानतें हैं.

Honda Amaze 2024: हौंडा की नई सेडान लेना सही है या दूसरी ले लिया जाए, जानें डिटेल

Honda Amaze 2024

हौंडा की घरेलू बाजार में सेडान कार के तौर पर Honda City और Honda Amaze की बिक्री करती है. अमेज को कंपनीं ने हालहि में लांच किया है जिसके बाद इस सेडान की चर्चा जोरों शोरों से होने लगी. अगर आप इस सेडान को लेने का मन बना रहे हैं तो आइये इसके बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

ALSO READ: Kia Syros 2024 Launch Date: जल्द लांच होगी किआ की यह एसयूवी, मिलेंगे कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स

Honda Amaze 2024 इंजन

नई हौंडा अमेज के पावरट्रेन की बात की जाए तो इस सेडान में 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर i-VTEC इंजन दिया गया है जो E20 फ्यूल में भी चलने के हिसाब से बनाया गया है. यह इंजन 88.5bhp की पॉवर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ALSO READ: Toyota Camry 2025 हो चुकी है लांच, जानिए पहले से कितनी अलग है नई जेनरेशन

Honda Amaze 2024 फीचर्स

इस सेडान के फ़ीचर्स की बात करें तो 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कैमरा बेस्ड ADAS, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कंफर्टेबल सीट्स, बायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, रियर AC वेंट्स के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

ALSO READ: Hyundai Discount Offers: हुंडई की इन गाड़ियों में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितने बच जाएंगे पैसे

चलाने में कैसी है Honda Amaze 2024

हौंडा अमेज से सफर काफी कम्फ़र्टेबल है. इस सेडान की सीट्स आपको दूर का सफर करने में थकान का महसूस नही होने देगी. इसके अलावा इस सेडान में जरूरत के सभी फ़ीचर्स और पॉवरफुल इंजन है जो आपके सफर में काफी मददगार साबित होंगी.

Honda Amaze 2024 कीमत

Honda की Amaze 2024 की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 10.90 लाख एक्स-शोरूम है. इस सेडान का सीधा मुकबला मारुती की डिजायर से होता है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!