Mauganj News: मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का व्हाट्सएप ग्रुप हैक, साइबर ठगों ने ग्रुप में भेजी ऐसी चीज
Sukhendra Singh Banna WhatsApp group hacked: साइबर फ्रॉडो ने मऊगंज कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का व्हाट्सएप ग्रुप किया है, कांग्रेस कार्यकर्ता ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
Mauganj News: मऊगंज में कांग्रेस पार्टी की समस्त गतिविधियों को संचालित करने के उद्देश्य से मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के समर्थकों द्वारा “जय बन्ना” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था जिसमें कांग्रेस पार्टी संबंधित तमाम तरह की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन एक दिन पूर्व इस ग्रुप को साइबर ठगों के द्वारा हैक कर लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रुप के एडमिन अनिल कुमार पटेल के मोबाइल फोन को पहले साइबर ठगों द्वारा हैक किया गया, बाद में अनिल कुमार पटेल के व्हाट्सएप में मौजूद सभी ग्रुप के नाम को बदलकर स्टेट बैंक आफ इंडिया कर दिया गया और उस ग्रुप में एक फाइल भेज कर ग्रुप में जुड़े हुए लोगों का फोन हैक करने की कोशिश की गई.
ALSO READ: MP New Excise Policy: मध्य प्रदेश में लागू होने जा रही नई आबकारी नीति अब इतनी महंगी होगी शराब
जानकारी के अनुसार पटेहरा गांव निवासी अनिल कुमार पटेल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वह इस ग्रुप का संचालन भी कर रहे थे, लेकिन साइबर तक के द्वारा पहले उनके व्हाट्सएप का कंट्रोल उनसे छीन लिया गया और फिर ग्रुप में मौजूद सभी को एडमिन से हटाकर ग्रुप का नाम चेंज करते हुए उसमें एक फाइल भेजकर लोगों का मोबाइल फोन हैक करने की कोशिश की गई.
इसके बाद पटेहरा गांव निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता अनिल कुमार पटेल ने पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है, पीड़ित के अनुसार साइबर फ्रॉड़ों ने पहले अनिल कुमार पटेल का मोबाइल हैक कर लिया जिसके अनिल कुमार पटेल जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिन थे सभी ग्रुपों को हैंक कर लिया सभी ग्रुपों का नाम बदलते हुए स्टेट बैंक आफ इंडिया कर दिया.
ALSO READ: Rewa News: मैहर को मिला नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन, मऊगंज को अब तक नहीं मिल पाई जमीन
इतना ही नहीं मऊगंज के पूर्व कांग्रेस विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप का नाम भी बदलकर स्टेट बैंक आफ इंडिया करते हुए सभी को एडमिन से हटकर उसमें एक फाइल भेजी जा रही है इस ग्रुप में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना सहित 100 से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं, जिसने भी उस फाइल को टच किया मोबाइल के अंदर एक एप डाउनलोड हो जाता है, माना जा रहा है कि उस एप के माध्यम से मोबाइल का सारा डाटा चोरी हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता अनिल कुमार पटेल ने 25-26 जनवरी की दरमियानी रात पुलिस थाना मऊगंज में रिपोर्ट लिखाई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बनेगा 100 बिस्तर का नया अस्पताल भवन, सरकारी भूमि से हटेगा अतिक्रमण
One Comment