MP News: शिक्षक की संपत्ति देखकर लोकायुक्त रह गई हैरान, 90 जमीनों के कागजात के साथ मिले लाखों के गहने
Teacher Harishankar Dubey Lokayukt Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त को धन कुबेर शिक्षक मिला है, जिसकी संपत्ति देखकर खुद लोकायुक्त भी हैरान रह गई

MP News: मध्य प्रदेश में धन कुबेर आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के बाद अब एक धन कुबेर शिक्षक का भी मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त इस शिक्षक की संपत्ति देखकर हैरान रह गई, जबलपुर लोकायुक्त (Lokayukt Jabalpur) की टीम ने एक ऐसे सहायक शिक्षक के घर पर छापा मारा है जिसने एक मामूली सी नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली.
दरअसल लोकायुक्त को सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे (Assistant Teacher Harishankar Dubey) के संबंध में शिकायत मिली थी, जिसकी जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि शिक्षक हरिशंकर दुबे और उसके बेटे अतुल दुबे के नाम पर लगभग 90 जमीन के कागजात हैं, जिसमें दोनों का नाम दर्ज है लोकायुक्त द्वारा की गई जांच में पाया गया कि हरिशंकर दुबे और बेटे अतुल दुबे के नाम पर 60 से अधिक जमीन है कई बैंक अकाउंट फिक्स डिपाजिट और लाखों के जेवरात भी मिले हैं.
ALSO READ: MP Metro Vacancy 2025: 1 लाख वेतन बाले इस नौकरी के लिए हर कोई कर रहा आवेदन, जानें Last Date
मामूली सी नौकरी में करोड़ों की संपत्ति
हरिशंकर दुबे सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है और 39 साल की नौकरी में हरिशंकर दुबे के पास वह सब कुछ है जो करोड़पति बिजनेसमैन के यहां होता है, हरिशंकर दुबे के पास एक से एक बढ़कर कई जमीन हैं, संपूर्ण सुख सुविधा वाला आलीशान घर के साथ-साथ लाखों रुपए के जेवरात भी है. लोकायुक्त को यह बात हजम नहीं हो रही है कि आखिर 39 साल की नौकरी में हरिशंकर दुबे ने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित कर ली.
ALSO READ: MP Teacher Bharti 2025: एमपी में निकली 10 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती, आइये Last Date जान लीजिए
विदेश में की थी बेटी की शादी
सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के पास संपत्ति इतनी है कि उसने राजशाही अंदाज में अपनी बेटी की शादी विदेश में जाकर की थी, जिस शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे, माना जा रहा है कि इसी शादी के बाद लोकायुक्त के पास हरिशंकर दुबे की शिकायत की गई है फिलहाल लोकायुक्त पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
3 Comments