Business News

Affordable Maruti Brezza Black Edition को लाना है घर, तो जान लीजिए Engine Power और Mileage

अगर आपको नही पता तो मारुति सुजुकी में पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा ब्लैक एडिशन (Maruti Brezza Black Edition) के तौर पर भी उपलब्ध है. अगर आप इसे घर लाने का प्लान बना रहें हैं तो इंजन पॉवर और माइलेज के बारे में जान लीजिए.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Brezza Black Edition: घरेलू बाजार में कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिनके ब्लैक एडिशन की काफी डिमांड है. और इसी डिमांड को।देखते हुए मारुति ने भी अपनी गाड़ियों के Black Edition को उपलब्ध कराता है.

Affordable Maruti Brezza Black Edition

अगर आप मारुति की ब्रेजा को घर लाने का प्लान बना रहें हैं तो आइए इस एसयूवी के बारे में डिटेल से इसके इंजन पॉवर और माइलेज के बारे में जान लेतें हैं.

Maruri Brezza Black Edition

घरेलू बाजार में कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें ब्लैक एडिशन में काफी पसंद किया जाता है और उनकी बिक्री भी तगड़ी होती है. इसी प्रकार मारुति ने भी अपनी कई गाड़ियों के ब्लैक एडिशन को उपलब्ध कराता है.अगर आप मारुति की ब्रेजा को काले रंग में लेना चाहतें हैं तो इसके इंजन पॉवर और माइलेज के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Royal Enfield Classic 350: मिल गया गजब का तरीका, बढ़ जाएगी बाइक की Mileage और Power

Maruti Brezza Black Edition इंजन पॉवर और माइलेज

मरूरी ब्रेजा में 1462 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है तो मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. इस इंजन के साथ यह एसयूवी 102 bhp की पॉवर निकाल कर देती है. माइलेज की बात करें तो ब्रेजा,

Affordable Maruti Brezza Black Edition

पेट्रोल के साथ 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर तक कि माइलेज देती है और सीएनजी के साथ 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

ALSO READ: January 2025 Car Sales में इस महीने टाटा को मिला झटका, महिंद्रा की मौज,जानें सभी डिटेल

Maruti Brezza Black Edition कीमत

मारुति की पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा (Maruti Brezza Price) की शुरुआती कीमत 8.54 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है. वहीं टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 14.14 लाख रुपये है.

ALSO READ: ओला की पहली मोटरसाइकिल Ola Roadster X हुई लांच, मिल रही 501 किलोमीटर की रेंज

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!