Upcoming Tata Nexon में मिलेंगे बडे बदलाब, कंपनीं ने तैयार किया मास्टरप्लान, Mahindra 3XO, Maruti Brezza को मिल सकती है कड़ी टक्कर
टाटा मोटर्स की तरफ से कई सारी गाड़ियों की बिक्री की जाती है. नेक्सन की बात करें तो इस एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अब कंपनीं इस गाड़ी में बड़े बदलाब करने जा रही है. आइये Upcoming Tata Nexon के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Upcoming Tata Nexon: घरेलू बाजार की स्वदेशी और पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Tata Motors अब अपनी सबसे पॉपुलर नेक्सन में बड़े बदलाब करने का प्लान बना रही है और ऐसा माना जा रहा कि अब यह एसयूवी पहले से ज्यादा फ़ीचर्स के साथ उपलब्ध होगी.
साथ ही इसके एक्सटीरियर को भी बदला जा सकता है. आइये जानतें हैं कि Upcoming Tata Nexon SUV में किस तरफ के बदलाब किये जायेंगे और यह कब तक घरेलू बाजार में एंट्री करेगी, आइये जानतें हैं.
Most Populer SUV Tata Nexon
घरेलू बाजार में जब टाटा ने इस एसयूवी को घरेलू बाजार में लांच किया था तब से ही इसकी काफी तगड़ी बिक्री होती रही है. लेकिन घरेलू बाजार में कॉम्पटीशन के बढ़ जाने से इसकी सेल्स में कमी देखने को मिली है. और अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर टाटा इसके लुक और डिजाइन में बदलाब कर ले तो,
ALSO READ: स्टेयरिंग छोड़कर कार को चलाने बाले इस फीचर्स की वजह से हो सकती है बड़ी घटना, जानिए डिटेल
पुनः इसकी सेल्स अच्छी खासी देखने को मिलेगी. और वैसे भी इस एसयूवी में फ़ीचर्स की तो कमी नही है लेकिन अगर एक्सटीरियर में बदलाब किया जाए तो यह कई गाड़ियों के लिए फिर से परेशानी बन सकती है.
ALSO READ: Petrol Diesel And Electric Car लगने लगेंगी बेकार, अगर Hybrid Cars के जान लेंगे फायदा
Upcoming Tata Nexon
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस अब Tata Nexon का नया जनरेशन को लाने का प्लान चल रहा है अगर कंपनीं ऐसा करती है तो इस एसयूवी की फिर से अच्छी खासी सेल्स देखने को मिल सकती है.
Upcoming Tata Nexon में क्या होंगे बदलाब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार New Generation Tata Nexon में काफी बड़े बदलाब देखने को मिलेगा जिसमें इसके प्लेटफार्म को भी बदला जा सकता है. इसके अलावा हो सकता है कि नई नेक्सन के डाइमेंशन में भी बदलाब देखने को मिल सकता है.
2 Comments