BSNL 1 Year Recharge Plan हुआ लांच, कम कीमत में मिल रही 1 साल की वैलिडिटी
भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमे आपको कम कीमत में पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिल रही है. आइये BSNL 1 Year Recharge Plan के बारे में जान लेतें हैं.

BSNL 1 Year Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा सोशल मीडिया हैंडल एक्स में एक पोस्ट को जारी करते हुए अपने एक नए और सस्ते प्लान की जानकारी दी है. BSNL के इस Recharge Plan में आपको कम कीमत में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है.
बीएसएनएल 1 साल बाला रिचार्ज (BSNL 1 Year Recharge Plan) प्लान में और और क्या-क्या मिल रहा है आइये डिटेल से जानतें हैं.
आइये BSNL 1 Year Recharge Plan के बारे मे जान लेतें हैं
BSNL ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे एक नए प्लान के बारे में बताया गया है. बीएसएनएल का यह प्लान पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसके लिए आपके मात्र 1515 रुपये खर्च होंगे.
ALSO READ: BSNL का 10 महीने तक सिम को एक्टिव रखने बाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में जान लीजिए
Bsnl 1515 Recharge Plan
बीएसएनएल का 1515 रुपये बाले इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिससे आपको पूरे एक साल तक रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. इसके अलावा इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा इसके अलावा जब आपका डेटा खत्म हो जाएगा,

ALSO READ: BSNL Recharge Plan: मिल रही 90 दिन की वैलिडिटी और कीमत भी रहेगी कम, जानें बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
तो भी आप 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकतें हैं. लेकिन BSNL का यह प्लान सिर्फ डेटा प्लान है जिसमें आपको SMS और Calling की सुविधा नही मिलेगी.
ALSO READ: Airtel Voice And Sms Plan हुआ Launch, पुराने प्लान से 110 रुपये है सस्ता
2 Comments