Business News

क्या 1 लाख रुपये शोरूम वालों को देकर खरीदी जा सकती है Maruti Ertiga?, जानिए कितनी बनेगी क़िस्त

अगर आप Maruti Ertiga को घर लाना चाहतें हैं और अभी आपका वजट एक लाख रुपये के आसपास है और आप यह जानना चाहतें हैं कि क्या 1 लाख रुपये शोरूम वालों को देकर खरीदी जा सकती है Maruti Ertiga?, आइये डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Maruri Ertiga Finance Plan: अगर आप मारुति की पॉपुलर 7 सीटर एमपीवी Maruti Ertiga को घर लाना चाहतें हैं, और अभी आपका वजट ज्यादा नही सिर्फ एक लाख रुपये के आसपास है. और आप यह जानना चाहतें हैं कि क्या 1 लाख रुपये शोरूम वालों को देकर खरीदी जा सकती है Maruti Ertiga? तो आइये डिटेल से जानतें हैं. की क्या आप खरीद सकतें हैं? अगर खरीद सकतें हैं तो किस्त कितनी बनेगी? 

क्या शोरूम में 1 लाख रुपये देकर मारुति अर्टिगा खरीदी जा सकती है?

1 लाख रुपये देकर क्या Maruti Ertiga खरीदी जा सकती है?

देखिए 1 लाख रुपये देकर आप आसानी से Maruti Ertiga खरीद सकतें हैं. और यह कोई बड़ी बात नही है. लेकिन घ्यान रखने बाली बात यह है कि आप क्या करते हैं? आपकी सैलरी कितनी है? आप हर महीने कितना कमातें है? देखिए अगर आपकी मासिक आय 50 से 60 हजार है और आपकी सिविल अच्छी है तो,

ALSO READ: लांच हुआ 7 से 8 लोगो को एक साथ ले जाने बाला ई-ऑटो, दिखने मे तगड़ी और मिल रही 150km से ज्यादा की रेंज.

आप आसानी से इस एमपीवी को घर ला सकतें हैं. लेकिन अगर आप कोई भी नौकरी नही करते. या फिर आपकी मासिक आय कम है या फिर सिविल अच्छी नही तो तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है. अब आइये Maruti Ertiga Finance Plan के बारे में भी जान लेतें है.

ALSO READ: MP EV Policy 2025: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका, सरकार ने सब्सिडी देने से किया इनकार

Maruti Ertiga Finance Plan

अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं तो आइये मारुति अर्टिगा के फाइनेंस प्लान जान लेतें है.

देखिए दिल्ली में maruti Ertiga LXI (O) की ऑन-रोड कीमत लगभग 9,91,168 रुपये है. अगर आप बैंक से 7 साल के लिए इस एमपीवी को फाइनेंस करातें है. जिसमें अगर बैंक आपसे 9.8 फीसदी की ब्याज लेता है. तो Maruti Ertiga की मासिक ईएमआई लगभग 14,703 रुपये होगी.

ALSO READ: महिंद्रा ने इन दोनो गाड़ियों की वजह से बनाया रिकॉर्ड, Mahindra ने एक झटके में कमाया हजारों करोड़

कुल कितने की पड़ेगी Maruti Ertiga

अगर आप 1 लाख रुपये डाउन-पेमेंट करतें हैं तो आपका लोन अमाउंट 8,91,168 रुपये होगा. अगर आप 7 साल के लिए इस गाड़ी को फाइनेंस करातें हैं तो आप बैंक को कुल 12,35,052 रुपये देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!