Rewa News: रीवा जिले में अब शिक्षकों की मनमानी खत्म, अब इस आधार पर होगा वेतन भुगतान
रीवा जिले में कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति पर अब विभाग नजर रखेगा, सार्थक ऐप (Sarthak App) के माध्यम से दर्ज होगी उपस्थिति

Rewa News: प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में अब कॉलेज में शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया गया है, दरअसल काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक अपने कार्य क्षेत्र से गायब रहते हैं और निर्धारित समय पर ना आकर भी कॉलेज की उपस्थिति रजिस्टर में चुपचाप साइन करके फिर से गायब हो जाते हैं, जिस पर रोक लगाने के उद्देश्य से अब एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी की पदस्थापना को लेकर फिर शुरू हुआ नया विवाद
शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी शामिल
दरअसल अब कॉलेज में शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति पर विभाग के द्वारा नजर रखी जाएगी इसके लिए सार्थक ऐप (Sarthak App) के माध्यम से अब ऐसे कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज होगी, बीते कई महीने से इस पर प्रयोग चल रहा था, अब उच्च शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा हैं कि सार्थक ऐप के जरिए ही उपस्थिति दर्ज कराई जाए, इसमें शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों तरह के कर्मचारी, अधिकारी शामिल किए गए हैं.
आगामी मार्च महीने से पहले भी कई बार विभाग की ओर से इस तरह के निर्देश जारी किए गए है लेकिन नेटवर्क एवं अन्य समस्याओं का हवाला देते हुए कॉलेजों के अधिकारी-कर्मचारियों ने इसका विरोध किया था. अब कड़ा रुख अपनाते हुए विभाग ने कहा है कि मार्च महीने से यह जरूरी होगा.
Sarthak App उपस्थिति के अनुसार ही होगा वेतन भुगतान
सार्थक ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त संचालक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया है कि शासन की योजना अनुसार सार्थक ऐप (Sarthak App) को लांच किया गया है और अप्रैल माह का वेतन भुगतान भी सार्थक ऐप में दर्ज की गई उपस्थिति के अनुसार ही किया जाएगा, इसके संबंध में कॉलेज के प्राचार्य तक भी इसकी सूचना पहुंचाई जा चुकी है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में गिद्ध खोज रहा जंगल विभाग, अब तक मिले इतने गिद्ध
One Comment