Mauganj News: मऊगंज जिले में गिद्ध खोज रहा जंगल विभाग, अब तक मिले इतने गिद्ध
मऊगंज जिले में सोमवार से जंगल विभाग के द्वारा गिद्धों की गणना शुरू की गई है जिसमें अब तक 54 गिद्ध मिले हैं

Mauganj News: मऊगंज जिले का जंगल विभाग इन दिनों गिद्ध खोज रहा है, जंगल में जाकर गिद्धों की गणना की जा रही है, सोमवार से लगातार जंगल विभाग की टीम गिद्धों की गणना करने में लगी हुई है, गिद्ध एक ऐसा पक्षी है जिसका उल्लेख हमारे धर्म ग्रंथो में भी मिलता है.
इसके अलावा यह पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण प्राणी है. मुर्दाखोर कहे जाने वाले गिद्धों को सफाई कर्मी के नाम से भी जाना जाता है, देश में गिद्धों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन अगर मऊगंज जिले की बात की जाए तो यहां भी काफी संख्या में गिद्ध पाए जाते हैं.
गिद्धों की गणना के संबंध में जानकारी देते हुए मऊगंज रेंजर नयन तिवारी ने बताया है कि शासन की योजना अनुसार विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके इन गिद्धों को संरक्षित करने के उद्देश्य से यह गणना की जा रही है, 17 फरवरी 2025 से गिद्धों की गणना का कार्यक्रम शुरू हुआ है जो 19 फरवरी तक चलेगा.
इन क्षेत्रों में मिले गिद्ध के निवास
मऊगंज जंगल विभाग की टीम गिद्ध खोजने में लगी हुई है इस अभियान के तहत जंगल विभाग की टीम जगह-जगह जाकर गिद्धों के गणना कर रही है, मऊगंज जिले के बिल्ली घाट, सलैया, हनुमना, नाउन कला, कोढ़वा, लोढ़ी, झोकमती, मुन्हाई सहित कई क्षेत्रों में गिद्धों के निवास मिले हैं और अब तक की गई गणना के मुताबिक कुल 54 गिद्ध देखे गए हैं.
ALSO READ: MP News Hindi: शादी वाले घर मे एक साथ उठी 5 अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत
One Comment