तगड़ी माइलेज-तगडे फ़ीचर्स-कम कीमत-5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस एसयूवी को हर महीने खरीद लेते है हजारों लोग
अगर एक ऐसी एसयूवी मिले जिसकी कीमत भी कम हो, माइलेज भी अच्छा मिले, फ़ीचर्स भी भरपूर हो और 5 स्टार की सेफ्टी हो. तो फिर हर खरीदने वाले की मौज हो जाये. आइये एक ऐसी ही एसयूवी (Mahindra 3XO) के बारे में जान लेतें हैं.

Mahindra 3XO: अगर महिंद्रा की सबसे छोटी और फ़ीचर्स से भरपूर एसयूवी की बात करें तो महिंद्रा थ्रीएक्सओ को हर कोई जानता है. क्योंकि इस एसयूवी में तगडे फ़ीचर्स-बढ़िया माइलेज-5 स्टार सेफ्टी मिलती है और साथ ही कीमत भी कम मिलती है.
ऐसे में हर किसी को एक ऐसी गाड़ी पसंद होती है. आइये Mahindra 3XO के कीमत फ़ीचर्स और माइलेज के बारे में जान लेतें हैं.

Mahindra 3XO कीमत
अगर कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 7.99 लाख एक्सशोरूम से शुरु होकर 15.56 लाख रुपये एक्सशोरूम है. Global NCAP में इस एसयूवी को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है.
ALSO READ: Maruti Ertiga को खरीदने वाले भी खरीद रहें हैं Toyota Rumion, जानिये इस गाड़ी में क्या है खास
Mahindra 3XO इंजन पॉवर और माइलेज
महिंद्रा की इस एसयूवी (Mahindra 3XO) में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 18.89 kmpl तक का माइलेज देता है. इसके अलावा इस एसयूवी में डीजल इंजन भी मिलता है जो 1498 सीसी का है.
इस इंजन के साथ ये एसयूवी 17 kmpl से लेकर 20 kmpl तक का माइलेज देती है.
ALSO READ: Hyundai Creta Electric के बेस मॉडल में भी मिलतें हैं जबरदस्त फ़ीचर्स, जानिए सभी डिटेल
One Comment