मारुति अर्टिगा से भी सस्ती इस एमपीवी में मिलता है तगड़े फ़ीचर्स, जानिए कीमत, माइलेज
Renault Triber: अगर घरेलू बाजार में 7 सीटर सस्ती एमपीवी की बात की जाए तो मारुति अर्टिगा से भी सस्ती एक MPV है, जिसमे अच्छा माइलेज तो मिलता ही है साथ ही लगभग उतने ही फीचर्स मिलतें है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Affordable MPV Renault Triber: घरेलू बाजार में आज भी एक ऐसा सेगमेंट हैं जहां पे कॉम्पटीशन काफी कम है. हम बात कर रहें हैं Affordable 7 Seater MPV के बारे में, जहां Maruti Ertiga का एक तरफा बोलबाला है. अगर Kia के अलावा बात किया जाए तो,

हुंडई के पास इस सेगमेंट में अभी कोई भी एमपीवी नही है. टाटा और महिंद्रा इस सेगमेंट एमपीवी लांच करने के बारे में सोच भी नही रहे है. और टोयोटा के पास एर्टिगा पर बेस्ड Rumion है. ऐसे भी एक कंपनीं और भी है जिसके पास सस्ती एमपीवी है. अगर किसी की फैमिली में बच्चो को मिलाकर 7 जने हैं,
और उन्हें एक सस्ती एमपीवी चाहिए तो ये गाड़ी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. आइये Renault Triber के कीमत माइलेज और फ़ीचर्स के बारे में जान लेतें हैं.
Renault Triber फ़ीचर्स
7 सीटर सबसे सस्ती एमपीवी Triber में आपको जरूरत के सभी फ़ीचर्स मिल जातें है. अगर फ़ीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैन्युअल AC, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश वटन स्टार्ट के अलावा और भी कई सारे फ़ीचर्स मिल जातें हैं.
ALSO READ: Tesla से किन कंपनियों को खतरा? क्या है टेस्ला का Master Plan
Affordable MPV Renault Triber कीमत
इस एमपीवी की कीमत दिल्ली में 6.10 लाख एक्सशोरूम से लेकर 8.97 लाख रुपये एक्सशोरूम है. यह एमपीवी घरेलू बाजार की सबसे सस्ती एमपीवी है. जिसके बढ़िया माइलेज और जरूरत के सभी फ़ीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: Ola Electric करेगी पुनः 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह
Renault Triber इंजन और माइलेज
Triber में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है 70 bhp की पॉवर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस एमपीवी में मैन्युअल के साथ साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. माइलेज की बात करें तो Renault Triber ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 18.2 kmpl और मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20 kmpl तक का माइलेज देती है.
ALSO READ: Samsung Galaxy A Series में दो तगड़े फोन हुए लांच, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिल रहा 12GB रैम
One Comment