Mauganj News: मऊगंज जिले में फिर हुई लूट की घटना, अपराधियों ने दी थाने में रिपोर्ट करने की सलाह..!
मऊगंज जिले में पुलिस के लिए चुनौती बने बाइक सवार लुटेरे, बेखौफ अपराधियों ने पीड़ित व्यक्ति को थाने में रिपोर्ट करने की दे डाली सलाह

Mauganj News: मऊगंज जिले में अभी पिछली घटना को 10 दिन भी नहीं बीते थे की एक और लूट की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, एक बार फिर से हाईवे में बाइकर्स गैंग ने एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है, इतना ही नहीं बल्कि पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने पीड़ित व्यक्ति को थाने में रिपोर्ट करने की सलाह भी दे डाली.
बता दें कि अभी हाल ही में मऊगंज जिले में नए कलेक्टर एसपी की पदस्थापना की गई है जिसके बाद माना जा रहा था कि अपराधिक घटनाओं में लगाम लगेगी लेकिन बेखौफ अपराधी बिना किसी डर भय के लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं, दरअसल मऊगंज जिले में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, बीते कुछ महीने में खटखरी में दो लूट की घटनाएं हो चुकी है इसके अलावा मऊगंज नगर के LIC ऑफिस के समीप भी रिटायर्ड आर्मी के जवान से ₹10,000 लूटे थे, इसके अलावा अमोखर गांव में भी कियोस्क संचालक से लूट की घटना हुई थी.
ALSO READ: Mauganj गडरा गॉव ने उगली 3 लाशें, कलेक्टर-एसपी से भिड़े पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना
क्या है पूरा मामला..?
मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी मोड़ निवासी रजनीश चतुर्वेदी जो अपनी बाइक में सवार होकर सुबह लगभग 4:00 बजे मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने अपनी बाइक से जा रहे थे लेकिन इसी बीच टडहर मोड समीप लगभग 4:40 बजे चार की संख्या में बाइकर्स गैंग ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जब रजनीश चतुर्वेदी ने बाइक नहीं रोका तो उनके बाइक की हेडलाइट पर राड से हमला कर दिया. बाद में रजनीश चतुर्वेदी का पीछा करते हुए आगे बाइक लगाकर उन्हें रोका गया और फिर उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी तलाशी ली गई इस दौरान जेब में रखें 9550 रुपए लूट कर फरार हो गए.

अपराधियों ने दी रिपोर्ट करने की सलाह
रजनीश चतुर्वेदी के मुताबिक जब बाइक सवार लुटेरे उनके जेब में रखें 9550 रुपये लूटकर भागने लगे इसी दौरान एक लुटेरे ने उन्हें पुलिस थाने में रिपोर्ट करने की सलाह भी दे डाली, आरोपी ने कहा कि थाने में रिपोर्ट करना हो तो कर देना मेरा यह प्रतिदिन का काम है, मैं पटेहरा गांव का निवासी हूं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज एलआईसी ऑफिस जलकर खाक, देर रात अचानक भड़की आग
बाइक का नंबर कैमरे में कैद
रजनीश चतुर्वेदी ने बताया कि उनके मोबाइल को भी लूटने का प्रयास किया गया लेकिन किसी तरह उन्होंने अपना मोबाइल बचा लिया और जब बाइक सवार लुटेरे भागने लगे तब उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे से स्प्लेंडर बाइक में लगे नंबर प्लेट की फोटो खींच ली, जिसमें UP63BC2252 का नंबर प्लेट लगा हुआ था.

काली अपाचे बाइक बनी पुलिस के लिए चुनौती
मऊगंज जिले में पुलिस के लिए काले रंग की टीवीएस अपाचे बाइक चुनौती बनी हुई है दरअसल जिला बनने के बाद से मऊगंज जिले में लगातार लूट की घटनाएं देखने को मिल रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर घटनाओं को अंजाम देने के लिए इसी काले रंग की टीवीएस अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया जा चुका है और इस घटना में भी पीड़ित रजनीश चतुर्वेदी के मुताबिक काले रंग की टीवीएस अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया गया था लेकिन यह बाइक पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.






2 Comments