Mauganj News: मऊगंज जिले में पत्रकार को उठा ले गई पुलिस, आग बबूला हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल
मऊगंज जिले में अमर रिपब्लिक के पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी को उठा ले गई पुलिस, जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल हुए आग बबूला

Mauganj News: मऊगंज जिले में आज एक बार फिर से बड़ा बवाल देखने को मिला क्योंकि मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और कलेक्ट्रेट परिसर से ही किसी पुराने मामले पर अमर रिपब्लिक के पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी को उठा ले गये, काफी समय तक लोग यह समझ नहीं पाए कि आखिर पूरा मामला क्या है लेकिन इस बात की जानकारी लगने के बाद मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर जमकर आग बबूला हुए.
बता दें कि मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी को किसी पुराने मामले पर उठा ले गई, जब पत्रकारों ने संबंध में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से सवाल पूछा तब अधिकारी भी इस पूरे मामले से अनभिज्ञ दिखाई दे रहे थे. फिलहाल इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने कहा कि यह पूरा मामला मेरे आने के पहले का है लेकिन इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.
विज्ञापन:

आग बबूला हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल
पत्रकार को कलेक्ट्रेट परिसर से हिरासत में लेने की खबर लगने के बाद मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा से मऊगंज के लिए रवाना हो गए और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर आग बबूला हो गए, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि आज मैं व्यथित हूं और अगर मेरी वजह से किसी पत्रकार पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो मैं आज ही विधानसभा अध्यक्ष के नाम इस्तीफा देने को तैयार हूं.
ALSO RAED: आज आएगी लाडली बहनों की अगली क़िस्त, दूसरे योजनाओं के भी मिलेंगे पैसे
पत्रकार ने लगाया भद्रता का आरोप
इस पूरे मामले पर अमर रिपब्लिक के पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है, मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि उनके साथ अभद्र और गाली गलौज की गई, इसके अलावा विधायक का फोन आने पर विधायक को भी अपशब्द कहे गए, पूरे मामले के संबंध में बात करते हुए मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि शराब तस्कर के कहने पर पुलिस के द्वारा उन पर यह कार्यवाही की गई है.
ALSO RAED: Mauganj News: मऊगंज जिले की 6 ग्राम पंचायतों को जोड़कर बनाई जाएगी नगर पालिका, मांगा गया प्रस्ताव
One Comment