Mauganj News: मऊगंज जिले में किसानों के उत्पाद खरीदेगा पतंजलि, 400 एकड़ भूमि में लगने जा रहा उद्योग
पतंजलि ग्रुप को मऊगंज के घुरेहटा में 400 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, यहां पतंजलि ग्रुप ने एकीकृत प्रसंस्करण केंद्र (Integrated Processing Center) स्थापित करने की योजना बनाई है

Mauganj News: मऊगंज जिले में उद्योग का सपना अब साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि पतंजलि ग्रुप के द्वारा जिले में निवेश करने की इच्छा जाहिर करते हुए 400 एकड़ भूमि में उद्योग लगाने का फैसला लिया गया है, पतंजलि ग्रुप को मऊगंज के घुरेहटा में 400 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, यहां पतंजलि ग्रुप ने एकीकृत प्रसंस्करण केंद्र (Integrated Processing Center) स्थापित करने की योजना बनाई है, उसमें खाद्य प्रसंस्करण के साथ ही आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा उत्पाद, स्किल डेवलपमेंट सेंटर सहित अन्य जरूरी संसाधन विकसित किए जाएंगे.
1000 करोड़ के निवेश की घोषणा
रीवा शहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में 20 अक्टूबर 2024 को रीजनल इंडस्ट्री कौन क्लब का आयोजन किया गया था जिसमें देश के कोने-कोने से उद्योगपति आए थे, इस दौरान पतंजलि ग्रुप के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने 1000 करोड रुपए के निवेश की घोषणा की गई थी. इस दौरान फूड इंडस्ट्री पर उन्होंने निवेश के संकेत दिए थे, लेकिन हाल ही में भोपाल में एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा है कि मऊगंज के घुरेहटा में मिलने जा रही भूमि पर वह केवल एक प्लांट नहीं बल्कि एकीकृत प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करेंगे.
ALSO READ: Ladli Bahna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव इस तारीख को करेंगें पैसे ट्रांसफर
अप्रेल या मई में आएगी टीम बनारस-नागपुर रूट पर स्थित घुरेहटा में मिलने वाले 157.9 हेक्टेयर भूखंड में पतंजलि ग्रुप हरिद्वार फूड एंड हर्बल पार्क की तर्ज पर कई गतिविधियां एक साथ संचालित करने व्यावसायिक कैपस स्थापित करेगा, इस इंटीग्रेटेड प्रोसेसिंग यूनिट (Integrated Processing Center) में बहुआयामी सुविधाएं बनाने पर जोर दिया जा रहा है, अप्रेल के आखिरी सप्ताह या मई महीने के प्रथम सप्ताह में पतंजलि की टीम के मऊगंज आने की संभावना है, इधर एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने भूमि आवंटन की सूचना पतंजलि ग्रुप को भेजी है, साथ ही 26 करोड़ रुपए की डिमांड भी भेजी है.
ALSO READ: Rewa Mumbai Train: रीवा मुंबई ट्रेन को लेकर बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने बढ़ाया समय
किसानों के उत्पाद खरीदेगी कंपनी
विंध्य क्षेत्र में बड़े निवेश के साथ ही पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण कह चुके हैं कि यहां के किसानों द्वारा जो भी उत्पाद तैयार किया जाएगा, उसे वह गारंटी के साथ खरीदेंगे, अब कहा जा रहा कि ग्रुप की ओर से नागपुर में संतरों की वजह से बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है. इसके लिए विंध्य में भी संतरा और नींबू की खरीदी की जाएगी, साथ ही अन्य खाद्य प्रसंस्करणों के लिए भी कृषि उत्पादों की खरीदी होगी.





