Mauganj News: मऊगंज जिले में एक के बाद एक दो स्कूल वाहन हादसे का शिकार
मऊगंज जिले में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो जाता है जब एक-एक करके दो हादसों की घटना सामने आई

Mauganj News: मऊगंज जिले में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो जाता है जब एक-एक करके दो हादसों की घटना सामने आई, इन दोनों जगह में स्कूली बच्चों से सवार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए, घटना के बाद घायल हुए बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
दरअसल पहली घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत से सामने आई जहां स्कूल बस और पुलिस डायल 100 के बीच में भीषण टक्कर हो गई, जानकारी के अनुसार सरस्वती संस्कार हाई स्कूल पैपखार की स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी.
इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव बड़ा टोला के समीप टर्निंग पर बस और पुलिस की डायल 100 की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कुछ बच्चों को चोट आई जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकल गया और तत्काल सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया,
इसी तरह से दूसरी घटना मऊगंज बाईपास रॉयल गैलेक्सी होटल के समीप देखने को मिली, जिसमें रीवा से हनुमना की ओर जाने वाली द्विवेदी ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP-17-P-0960 जैसे ही बाईपास रॉयल गैलेक्सी होटल के पास पहुंचती है उसी समय बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो वाहन और बस की आपस में टक्कर हो गई.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय कफ सिरप सप्लायर की तोड़ी कमर, बनारस से खींच लाई पुलिस
जानकारी के अनुसार अभिभावक बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे, तभी बस और बोलेरो की टक्कर हो गई, जिसमें कुछ बच्चों को छोटे आई जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है, इस तरह से मऊगंज में एक के बाद एक दो जगह में हादसे हुए गरीमत रही किन हादसों में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, बच्चों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.