Mp News: भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा ई-कोलाई बैक्टीरिया, लोगों में दहशत का माहौल
राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा लिए गए 4 पानी के सैम्पल फेल पाए गए. 3 जगहों में खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया मिलने के बाद लोगों को भूगर्भ जल इस्तेमाल न करने की अपील की गई है.

Mp News: राजधानी भोपाल में पानी को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है. नगर निगम के द्वारा लिए गए शहर के 4 पानी के सैंपल फेल पाए गए. 3 जगहों के पानी के सैम्पल में वहीं बैक्टीरिया पाया गया जिससे इंदौर में 18 लोगों की जान ले ली. नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में भूगर्भ जल न इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की है. लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है.
लोगों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
खतरनाक वैक्टीरिया की पुष्टि होने के बाद प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल निर्मित हो गया है. स्वास्थ विभाग के अनुसार इस वैक्टीरिया से उल्टी, दस्त, पेट दर्द, बुखार, डिहाइड्रेशन, किडनी फैलियर एवं हैजा जैसी गम्भीर बीमारी हो सकती है. बच्चों और बुजुर्गों में यह संक्रमण जनलेवा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Satna News: होमवर्क न करने पर टीचर ने पीटा, गिरने से बच्ची का हाथ हुआ फ्रेक्चर
पानी उबालकर पीने की अपील
एक दिन पहले तक नगर निगम का दावा था की लिए 1453 सैम्पलों में एक भी फेल नही हुआ. जब चार सैम्पल फेल निकले तो नगर निगम ने सफाई दी कि यह समस्या नगर निगम की सप्लाई लाइन की नही है बल्कि यह समस्या ग्राउंड वॉटर की है.
यह भी पढ़ें: Mauganj Local Holiday: मऊगंज कलेक्टर ने घोषित किया तीन स्थानीय अवकाश, इस दिन विद्यालयों में रहेगी छुट्टी
निगम के पास हर घंटे पानी की शिकायतें आ रही है. जिन्हें सुधारने का दावा किया जा रहा है. नगर निगम और स्वास्थ विभाग ने लोगों से पानी उबालकर या फिल्टर किया हुआ पानी पीने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Mp News: आदिवासी हॉस्टल का नजारा देख भड़के कलेक्टर, छात्रावास अधीक्षक को बोला दो जूते मारूंगा,






One Comment