Madhya Pradesh

Mp News: 3 लाख सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, 2 महीने तक नही ले सकेंगे अवकाश

मोहन सरकार ने लागू किया एसेंशियल सर्विस मेंटेनेंस एक्ट, 2 महीने तक सरकारी कर्मचारियों को नही मिलेगी छुट्टी, धरना प्रदर्शन पर भी रोक

WhatsApp Group Join Now

Mp News: भोपाल। मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश के सरकारी शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. अब दो महीने तक सरकारी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेंगे और धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकेंगे. सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह कदम उठाया है.

आने वाली बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में कार्यरत साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों पर अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (ESMA) लागू किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशों के तहत 7 फरवरी से 13 मार्च तक चलने वाले परीक्षाओं के दौरान सरकारी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. इस अवधि के दौरान शिक्षक धरना प्रदर्शन भी नही कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Rewa News: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के गृह ग्राम में चोरी की बड़ी वारदात, पुलिस ने दर्ज किया मामला

25 फरवरी 2026 से शुरू होंगी मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा-Mp News

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10th और 12th की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी. इसके लिए 3856 परीक्षा सेंटर बनाये गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षाओं को पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए पहले ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. परीक्षा केन्द्रों की निगरानी मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी, जिससे रियल टाइम रिपोर्टिंग और तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें: Rewa News: नई-नई शादी, एक महीने में उजड़ा घर, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!