Business NewsMadhya PradeshRewa news
Rewa IT Park: स्टेट ऑफ़ द आर्ट सुविधा युक्त बनेगा रीवा आईटी पार्क, राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा
Rewa IT Park: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 66.71 करोड रुपए की लागत से स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधा युक्त बनेगा रीवा आईटी पार्क, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा

WhatsApp Group
Join Now
Rewa IT Park: मध्य प्रदेश के रीवा जिले को सर्व सुविधायुक्त आईटी पार्क (Rewa IT Park) की सौगात मिलने जा रही है, जिससे रीवा के विकास में चार चांद लग जाएंगे, गौरतलप है कि मध्य प्रदेश का रीवा जिला विकास के नए आयाम छू रहा है, लेकिन जिले में रोजगार को बढ़ावा देने और विंध्य क्षेत्र को औद्योगिक एवं तकनीकी के क्षेत्र में विकसित करने के उद्देश्य से कॉलेज चौराहा के समीप भव्य आईटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
स्टेट ऑफ़ द आर्ट सुविधा युक्त बनेगा Rewa IT Park
Rewa IT Park शहर के कॉलेज चौराहा के समीप बनाया जा रहा है, जिसका भूमि पूजन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया था, इस आईटी पार्क के निर्माण के लिए 66.71 करोड रुपए मंजूर हुए हैं, जिसकी समीक्षा करते हुए रीवा विधायक और मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा आईटी पार्क “स्टेट ऑफ द आर्ट” सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा, ताकि अग्रणी आईटी कंपनियां यहां कार्य कर सके.

50,000 वर्ग फिट में बनेगी 10 मंजिला बिल्डिंग
रीवा आईटी पार्क शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग का खिताब भी अपने पास रखने वाला है, क्योंकि यह आईटी पार्क 50,000 वर्ग फीट में रीवा कॉलेज चौराहा के समीप बनाया जाएगा, जिसकी बिल्डिंग 10 मंजिला होगी, इसके अलावा रीवा आईटी पार्क में 1 लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में अत्याधुनिक कार्यस्थल (वर्कस्पेस) विकसित किया जाएगा.
रीवा आईटी पार्क की खासियत
- रीवा में प्रस्तावित आईटी पार्क में 1 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में अत्याधुनिक वर्कस्पेस विकसित किया जा रहा है. यहां लगभग 2,500 पेशेवरों के कार्य करने की क्षमता होगी.
- 10 मंजिला इस अत्याधुनिक भवन में 4,500 वर्गफीट क्षेत्रफल के 25 मॉड्यूल विकसित किए जा रहे हैं, जिन्हें कंपनियों की आवश्यकताओं के अनुरूप कस्टमाइज़ किया जा सकेगा.
- स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन सेंटर, प्लग-एंड-प्ले सुविधा तथा रेंटल मॉड्यूल जैसी आधुनिक व्यवस्थाएँ भी आईटी पार्क में उपलब्ध कराई जा रही हैं.






2 Comments