Mauganj News: मऊगंज जिले में राजनीतिक बवाल विधायक प्रदीप पटेल और प्रशासन पर गंभीर आरोप
मऊगंज जिले में प्रशासन पर विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप, अनिल पांडे लल्लू पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय

Mauganj News: जिस व्यक्ति ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया था, आज उसी व्यक्ति ने एक बार फिर से मऊगंज विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाकर मऊगंज जिले की राजनीति को एक बार फिर से गर्म कर दिया है,
आपको बता दें कि अनिल पांडे लल्लू जो कुछ दिन पहले एक भूमि विवाद को लेकर चर्चा में आए थे, जहां उन्होंने मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पर उनकी बेशकीमती जमीन को हड़पने का आरोप लगाया था.. और इस पूरे मामले ने इतना उग्र रूप ले लिया कि इसकी चर्चा, मऊगंज से लेकर राजधानी भोपाल तक शुरू हो गई.
लेकिन आज एक बार फिर से अनिल पांडे लल्लू ने प्रशासन पर विधायक के दबाव में आकर काम करने, उन्हें टारगेट करने और व्यापार को प्रभावित करने का आरोप लगाया है, अनिल पांडे लालू का कहना है की राजनीतिक दबाव के कारण आज एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित पूरा प्रशासन पहुंच और मेरी जेसीबी मशीन और डंपर को जप्त कर लिया…
अनिल पांडे ने आरोप लगाया है कि मऊगंज जिले में न जाने कितनी जेसीबी मशीन और डंपर चल रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, लेकिन मुझे ही टारगेट किया जा रहा है. और इसी बात पर अनिल पांडे लालू ने कहा है की मजबूरन मुझे परिवार सहित अपनी जान देनी पड़ेगी.
ALSO READ: mp news: महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज
इसके अलावा अनिल पांडे लालू के समर्थन में मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचय, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि यह कार्यवाही सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हुए लोगों पर ही की जाती है, बीजेपी से जुड़े हुए लोगों को छूट दी गई है… सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि यहाँ रंजिशन कार्यवाही की जा रही है, अगर उन्हें बदला लेना है तो फिर हम सब तैयार हैं
वही इस पूरे मामले पर भूमि स्वामी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का बयान भी सामने आया है भूमि स्वामी के मुताबिक वह अपनी भूमिका समतलीकरण करवा रहा है, जिसके कारण मिट्टी की खुदाई हो रही है, तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी अवैध उत्खनन करार देते हुए कार्यवाही की बात कह रहे हैं.






One Comment