Toyota Hilux को अब मिलेगी कड़ी टक्कर, महिंद्रा जल्द लाने वाली है अपनी पॉवरफुल Mahindra Scorpio X Pickup Truck
महिंद्रा ने अपने Mahindra Scorpio X pickup truck के ट्रेडमार्क को भारत मे रजिस्टर कराया है, यह महिंद्रा का यह पॉवरफुल Pickup Truck होगा.
भारत की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अब फीचर लोडेड पिकअप ट्रक मार्केट में भी एंट्री कर ली है महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एंड को देखते हुए भारत में Mahindra Scorpio X pickup truck को लाने की तैयारी में है. महिंद्रा ने अपने Scorpio N के पिकअप वर्जन के ट्रेडमार्क को भारत में रजिस्टर्ड कराया है जल्द ही यह भारत में अपनी एंट्री कर सकता है. इस गाड़ी की कडी टक्कर Toyota Hilux और Isuzu V-Cross से होने वाली है.
महिंद्रा ने अगस्त 2023 में अपने Mahindra Scorpio X pickup truck के कांसेप्ट को पेश किया था. उम्मीद है कि जल्द ही इसका प्रोडक्शन रेडी वेरिएंट भी देखने के लिए मिल सकता है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी इस पिकअप ट्रक का नाम Scorpio X ही रखेगी या फिर लांच के पहले ही चेंज कर देगी. इस पिकअप ट्रक का फ्रंट डिजाइन Scorpio N से काफी मिलता जुलता दिख रहा है.
Mahindra Scorpio X pickup Truck Launch Date
महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही Scorpio N से मिलते जुलते पिकअप ट्रक को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है. कंपनी ने Scorpio X नाम के ट्रेडमार्क को भारतीय बाजार के लिए रजिस्टर कराया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने इस पिकअप ट्रक का नाम Scorpio X रखेगी. लेकिन अभी कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इस पिकअप ट्रक का नाम Mahindra Scorpio X ही रहेगा या फिर बदल दिया जाएगा.
कंपनी 2023 में आधिकारिक तौर पर ग्लोबल पिकअप कांसेप्ट को पेश किया था. लेकिन Scorpio X के ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराने के बाद यह साफ दिख रहा है कि कंपनी इसको जल्द भारतीय बाजार में ला सकती है.
Mahindra Scorpio X name trademarked could be used on the upcoming Global Pickup concept
Excited for Mahindra’s pickup? pic.twitter.com/Oj0ddBcG8r
— MotorOctane (@MotorOctane) February 21, 2024
Toyota Fortuner को पटकनी देने भारत में आ रही है Ford Endeavour, जानिए कब होगी लॉन्च
Mahindra Scorpio X Pickup Truck Design
महिंद्रा के इस नए पिकअप ट्रक का डिजाइन MIDS में किया गया है. यह स्कॉर्पियो एन से काफी मिलता-जुलता है. महिंद्रा के इस नए पॉवरफुल (Mahindra Scorpio X pickup truck) पिकअप ट्रक में हेडलाइट, बोनट, फेंडर और फ्रंट डोर Scorpio N से मिलता जुलता है साथ ही इसका फ्रंट डिजाइन भी Scorpio N के जैसा ही है. लेकिन लांच होने के बाद इसके डिजाइन में थोड़े बहुत चेंज देखने को मिल सकतें है.
Mahindra Scorpio X Pickup Truck Engine
महिंद्रा का यह नया पिकअप ट्रक पेट्रोल और डीजल, दोनो वैरिएंट के साथ आएगा. इस पिकअप ट्रक में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा साथ ही इसमें 4WD की सुविधा भी होगी जो हर तरह के रास्तों में चलने में मदद करेगा.
Mahindra Scorpio X फीचर्स
महिंद्रा की तरफ से आने वाले स्कॉर्पियो एक्स में LEVEL 2 ADAS सिस्टम देखने को मिल सकता है साथ ही इस पिकअप ट्रक में ड्राजी ड्राइवर डिटेक्शन और सनरूफ भी दिया जा सकता है. इस पिकअप ट्रक का भारत में मौजूदा Isuzu V- Cross और Toyota Hilux से कड़ा मुकाबला होगा.