Rewa News: रीवा में 44 घंटे बाद खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, ऐसी हालत में मिला मासूम मयंक की मच गया हड़कंप
44 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार हुआ खत्म मृत अवस्था में बाहर निकाला मयंक, गांव में छाया मातम
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत जनेह थाना के मनिका गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया था जहां खेत में मौजूद बोरवेल में 6 वर्षी बालक मयंक आदिवासी गिर गया था मयंक के बोरवेल में गिरने की खबर लगने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. आठ जेसीबी मशीनों के माध्यम से बोरवेल के समांतर गड्ढा खोदा जा रहा था.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
44 घंटे से भी अधिक समय की मशक्कत के बाद आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हुआ जब एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में फंसे मयंक तक पहुंची तो थोड़ी देर के लिए खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लेकिन जैसे ही मासूम को बाहर निकाला वैसे ही मातम छा गया. बोरवेल में गिरा मासूम मयंक 42 फीट की गहराई में मिट्टी और पत्थरों के बीच में फंसा हुआ था.
ALSO READ: बैतूल लोकसभा सीट बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद बेटे को मिला टिकट
44 घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 6 वर्षीय मयंक जिंदगी की जंग हार गया. मयंक को बचाने की तमाम कोशिश नाकाम हो गई. परिजनों को जैसे मालूम हुआ की रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और मयंक को बाहर निकल जाएगा वैसे ही सभी खुश हो गए. लेकिन मासूम की मौत की खबर सुनते ही सन्नाटा पसर गया पूरा परिवार सदमे में है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
ताला बंद कर फरार हुए बोरवेल के मालिक
यह बोरवेल गांव के हीरामणि मिश्रा का है जैसे ही उनको जानकारी लगी की बच्चा बोरवेल में गिर गया है तो वह पहुंचकर रस्सी के माध्यम से बच्चे को निकालने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जैसे ही गांव के और लोग आ गए वह मौके से फरार हो गए बच्चों के पिता ने कहा कि जब उनको फोन लगाया गया तो उनका फोन भी बंद था. वहीं अब खबर मिल रही है कि बोरवेल का मालिक फरार हो गया है घर पर ताला लटक रहा है.
दो रात से नहीं सोए अधिकारी
बोरवेल में फांसी जिंदगी को बचाने के लिए दो रात से अधिकारी और रेस्क्यू टीम के लोग नहीं सोए, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, जिप सीईओ सौरभ सोनवाड़े, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीएम संजीव जैन, एसडीओपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं इसके मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
3 Comments