MP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर, रीवा सतना मऊगंज सहित एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम को लेकर अच्छी खबर भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी लोगों को राहत कई जिलों में बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप इस तरह है कि दिन के समय पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जा रहा है, गर्मी के कारण लोगों ने घर से निकलना भी बंद कर दिया है सुबह और शाम के समय ही सड़कों में चहल पहल रहती है.
भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है एमपी के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी अभी कुछ महीनो तक ऐसी ही गर्मी रहेगी लेकिन बीच-बीच में बारिश की वजह से लोगों को राहत भी मिलती रहेगी.
एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में लगातार रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है लेकिन मानसून आगमन से पहले ही एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, मौसम विभाग के मुताबिक मप्र के कई जिलों में बरसात आंधी तूफान चलने का अनुमान है. रीवा, सतना, सीधी, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, दमोह, रतलाम, मुरैना, पन्ना, कटनी, छतरपुर, नीमच, श्योपुर कला, बैतूल, सिंगरौली, मंदसौर, सागर जिलों में बारिश देखने को मिलेगी
One Comment