MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल की नई गाइडलाइन इस उम्र के बच्चे नहीं दे पाएंगे परीक्षा
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन अब 13 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं दे पाएंगे कक्षा 9वी की परीक्षा
MP News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अनुसार यदि किसी बच्चे की उम्र 13 साल से कम है तो वह कक्षा 9वी की परीक्षा नहीं दे पाएगा. नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा नवमी में प्रवेश लेने की न्यूनतम आय को 13 वर्ष निर्धारित किया गया है जिसको ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव केडी त्रिपाठी ने बुधवार को वर्ष 2024-25 की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है.
ALSO READ: MP Breaking: मध्य प्रदेश के शहडोल में रेल हादसा, कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी
मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा नवमी में कल 9 लाख छात्र हैं ऐसे में विद्यालय के प्राचार्य को घोषणा पत्र देते हुए यह बताना होगा कि नवीन से लेकर कक्षा 12वीं के सभी छात्रों के आवेदन में कोई खामी नहीं है इसके अतिरिक्त अगर कोई भी बच्चा 13 वर्ष से कम उम्र का है तो उसे कक्षा नौवीं की परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, जिले के आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
1 जुलाई से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 1 जुलाई से हो जाएगी. सामान्य शुल्क के साथ 30 सितंबर अंतिम तारीख रहेगी. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे.
3 Comments