MP News: अमेरिका के मिसीसिपी से आए दंपत्ति ने लिया बच्ची को गोद, ल्युक और मेरी ने इंदौर पहुंचकर पूरी की कार्रवाई
अमेरिका के मिसिसिपी से आए ल्युक और मेरी (Luke Mary) ने इंदौर पहुंचकर बच्ची को लिया गोद, देख और चल फिर नहीं सकती बच्ची
MP News: अमेरिका के मिसिसिपी से इंदौर आए दंपति ने ढाई वर्ष की बच्ची को गोद लिया है. जिसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने प्रक्रिया को पूरा किया है खास बात यह है कि जिस बच्ची को अमेरिकी दंपति ल्युक और मेरी (Luke Mary) ने गोद लिया है वह ना तो ठीक से देख सकती है और ना चल फिर सकती है. इसके बावजूद भी अमेरिकी दंपति ल्युक और मेरी ने बच्ची को देखकर उसे अपने का फैसला किया है. उनके इस फैसले की सराहना अब चारों तरफ हो रही है.
आपको बता दे जब भी कोई दंपति अनाथ बच्चे को गोद लेती है तो उसमें वह हर एक पहलू को देखते है, बच्चे का रंग, बच्चे का रूप, वह कैसे बात करता है। लेकिन अमेरिका के मिसिसिपी से आए एकदम पति ने इंदौर की एक ऐसी बच्ची को गोद लिया है जो ना देख सकती है और ना ही ठीक से चल फिर सकती है.
ढाई साल की इस बच्ची को गोद लेकर अमेरिका के ल्युक और मेरी गुरुवार को शहर से रवाना हुए जे जे एक्ट के नियमों के कारण हम बच्ची का फोटो और वीडियो नहीं दिखा सकते.